VIDEO: 110 किलो के पाक बल्लेबाज ने उड़ाया गर्दा, 11 गेंद पर कूटे 50 रन, 12 साल बाद प्रवीण कुमार की धाकड़ वापसी
Global T20 Canada 2023: कनाडा में Global T20 Canada 2023 का आगाज हो गया है. टी 20 कनाडा लीग में कई देशों के पूर्व दिग्गज खिलाडी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिस गेल, मुनरो, अफरीदी, समित पटेल इनमे प्रमुख हैं.
ग्लोबल टी20 कनाडा (Global T20 Canada 2023) में शनिवार 22 जुलाई को कुल दो मैचों का आयोजन किया गया। CAA Centre, Brampton, Ontario में खेले गये पहले मैच में वैंकूवर नाइट्स ने मिसिसॉगा पैंथर्स को 5 विकेट से हरा दिया।
Vancouver Knights vs Mississauga Panthers, 4th Match
लीग के चौथे मैच में मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 158 रन का स्कोर खड़ा किया। मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) लिए सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल और आजम खान ने बेहतरीन पारियां खेली।
मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की तरफ से खराब शुरुआत के बाद ओपनर क्रिस गेल ने 55 गेंद पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 की पारी खेली| वहीं छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये पाक के आजम खान ने 35 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जवाब में वैंकूवर नाइट्स (Vancouver Knights) ने इस टार्गेट को 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। टीम के लिए हर्ष ठाकर ने 54 गेंद पर 09 चौके जड़ते हुए नाबाद 75 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने भी 23 रनों की पारी खेली। Vancouver Knights के कप्तान Rassie van der Dussen ने भी 31 रन का योगदान दिया| मिसिसॉगा पैंथर्स (Mississauga Panthers) की तरफ से प्रवीण कुमार ने 29 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट लिए।