VIDEO: समरसेट ने जीता T20 Blast 2023 का खिताब, खत्म हुआ 15 साल सूखा, अफ़्रीकी बल्लेबाज ने मचाई तबाही
Essex vs Somerset, Final: फाइनल में एसेक्स को रौदकर समरसेट ने टी20 ब्लास्ट 2023 (T20 Blast) चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। फाइनल मुकाबले में समरसेट ने एसेक्स को 14 रन से पराजित कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। फाइनल (Essex vs Somerset, Final) में पहले खेलते हुए समरसेट ने निर्धारित 20 ओवरों में 145 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर एसेक्स को 18.3 ओवर में 131 रन रोककर टी 20 ब्लास्ट का टाइटल अपने नाम किया। फाइनल (Essex vs Somerset, Final) मैट हेनरी को उनकी घातक गेंदबाजी (4/24) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। आपको बता दें समरसेट (Somerset) ने 18 साल बाद टी20 ब्लास्ट का टाइटल अपने नाम किया है। इससे पहले 2005 में समरसेट ने खिताब को अपने नाम किया था।
Essex vs Somerset, Final
फाइनल (Essex vs Somerset, Final) एसेक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरु समरसेट की शुरूआत खराब रही| टीम के सलामी बल्लेबाज विल स्मीड सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टॉम बैंटन और कोहलेर-कैडमोर ने पारी को आगे बढ़ाया।
टॉम बैंटन ने 16 गेंद पर 20 और कैडमोर ने 19 गेंद पर 19 रनों का योगदान दिया और आउट हो गये। हालांकि इसके बावजूद टीम ने 68 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर में सीन डिक्सन (Sean Dickson) ने 35 गेंद पर 07 चौके जड़ते हुए 53 रनों की पारी खेली। एसेक्स की तरफ से शेन स्नैटर और पॉल वाल्टर ने 3-3 विकेट अपने नाम किये।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसेक्स की टीम की भी शुरुआत लचर रही| एसेक्स की टीम 55 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। एडम रॉसिंग्टन ने 9 गेंद पर 19 और डेनियल लॉरेंस ने 8 गेंद पर 16 रन का योगदान दिया। पॉल वाल्टर ने 24 गेंद पर 03 चौके जड़कर 26 रनों की पारी खेली। 80 रनों तक छह विकेट गंवाने के बाद Essex की टीम पूरी तरह से मुकाबले से बाहर दिखाई दे रही थी|
ऐसे में निचले क्रम में डेनियल सैम्स (Daniel Sams) ने 26 गेंद पर 03 छक्के और एक चौका जड़ते हुए 45 रन बनाकर उम्मीदों को जिंदा रखा। हालांकि डेनियल (Daniel Sams) को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला और टीम को हार का सामना करना पड़ा। समरसेट की तरफ से मैट हेनरी (Matt Henry) ने 4 और इश सोढ़ी ने 3 विकेट चटकाए।