CRICKET

VIDEO: शाहरूख खान-साईं सुदर्शन के छक्कों से थर्राई अश्विन की टीम, अन्ना एक गलती पड़ी पूरी टीम पर भारी

Tamil Nadu Premier League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (Tamil Nadu Premier League 2023) में रविवार को दो मैच खेले गए। सालेम (SCF Cricket Ground, Salem) में खेले गए पहले मुकाबले में लाइका कोवाई किंग्स ने डिंडीगुल ड्रैगन्स को 59 रनों पराजित कर जीत दर्ज की। वहीं सालेम मैदान (SCF Cricket Ground, Salem) पर खेले गए दूसरे मैच में आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस ने Ba11sy त्रिची को 46 रन से मात दी।

Dindigul Dragons vs Lyca Kovai Kings, 16th Match

मैच (Dindigul Dragons vs Lyca Kovai Kings, 16th Match) डिंडीगुल ड्रैगन्स के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले लाइका किंग्स को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया| हालांकि अश्विन का पहले गेंदबाजी पूरी तरह से गलत साबित हुआ।

मुकाबले में आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाइका कोवाई किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 206 रन ला विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन ने आतिशी और जबरदस्त पारी खेली। साईं सुदर्शन ने सिर्फ 41 गेंद पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 83 रन कूट डाले|

आईपीएल में GT की तरफ से खेलने वाले साईं सुदर्शन ने अपनी टीम को 200 के स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। यू मुकिलेश ने भी 33 गेंद पर दो चौके जड़ते हुए 34 रन बनाए। आखिर में कप्तान शाहरुख खान ने 11 गेंद पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 18 रन बनाए। अश्विन 4 ओवरों में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी डिंडीगुल ड्रैगन्स की टीम की शुरुआत बेहद लचर रही| लाइका कोवई किंग्स ने महज 8 रन तक ही 3 विकेट गंवाकर मुश्किलों में आ गई। 51 रन तक आधी टीम पवेलियन में लौट गयी। इसके बाद शिवम सिंह और शरत कुमार के बीच अच्छी साझेदारी हुई| Dindigul Dragons के विरुद्ध Lyca Kovai Kings की तरफ से बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। शिवम सिंह ने 42 गेंद पर दो चौके और 05 छक्के जड़ते हुए 61रन बनाये| शरत कुमार ने 25 गेंद पर 36 रन बनाए| Dindigul Dragons के खिलाफ Lyca Kovai Kings की पूरी टीम 19.1 ओवर में 147 रन बनाकर आउट हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *