CRICKET

VIDEO: रसेल के हत्थे चढ़े हारिस रऊफ, सबसे तेज गेंद पर उड़ाया सबसे लंबा छक्का, दर्शकों के उड़ गये होश

वेस्टइंडीज के विस्फोटक आलराउंडर आंद्रे रसेल अपनी क्रिकेट की दुनिया में पावर हिटिंग के लिए मशहूर हैं। फ़िलहाल आंद्रे रसेल अमेरिका में खेली जा रही टी20 लीग (Major League Cricket 2023) में धमाल मचा रहे हैं। 18 जुलाई को Major League Cricket 2023 लीग का 8वां मुकाबला लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स बनाम सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के बीच खेला गया| Los Angeles Knight Riders vs San Francisco Unicorns, 8th Match में आंद्रे रसेल की टीम नाइट राइडर्स को आखिर में 21 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि रसेल ने विपरीत परिस्थितियों में अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया।

रसेल ने ठोका गगनचुंबी छक्का

आंद्रे रसेल ने मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket 2023) के 8वें मैच में तेज गेंदबाज हारिस रउफ के खिलाफ गगनचुंबी छक्का जड़कर वाहवाही लुटी। रसेल का इस सिक्स पर बॉल स्टेडियम के बाहर एक पार्क में जाकर गिरी। रसेल के छक्के की कुल दूरी 108 मीटर थी। पाक गेंदबाज रऊफ की गेंद पर रसेल ने खड़े-खड़े छक्कालगाया। रसेल द्वारा लगाये इस गगनचुंबी छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मैच (Los Angeles Knight Riders vs San Francisco Unicorns) में दरअसल, हारिस रउफ अपनी टीम के लिए 19वां ओवर डाल रहे थे। क्रीज पर उनके सामने रसेल मौजूद थे। पहली ही गेंदपाक बॉलर रउफ ने गुड लेंथ डाली, जिस पर रसेल कहर बनकर टूटे और उन्होंने खड़े-खड़े मिड विकेट के ऊपर से गेंद को हवा में भेजकर स्टेडियम से बाहर कर दिया। शॉट के दौरान बल्ले और गेंद के बीच इतना अच्छा कनेक्शन था कि बॉल सीधा स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी। रसेल के इस दमदार और ताकतवर शॉट पर दर्शकों ने जमकर तालियां पीटी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *