VIDEO: नसीम शाह के भाई वर्ल्डकप में मचाया भूचाल, बल्ले से की छक्कों की बारिश, गेंद से लगाई विकेट की झड़ी
ICC Under 19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024 )का आगाज शुक्रवार से हो गया है। टीम इंडिया ने शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। ICC Under 19 World Cup 2024 में अपने पहले मैच में युवा भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया| टूर्नामेंट का आगाज टीम इंडिया ने विजय के साथ शुरुआत की। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 167 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने मुकाबला 84 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ विशाल जीत के साथ आगाज किया।
Bangladesh U19 vs India U19, 3rd Match, Group A
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपने कप्तान उदय सहारन के साथ टीम इंडिया को संभाला। भारतीय कप्तान उदयन ने भी 64 रनों की कप्तानी पारी खेली। जवाब में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को सौम्य पांडे और मुशीर की खतरनाक गेंदबाजी का सामना करना पपड़ा। सौम्य ने 9.5 ओवर में 1 मेडन और 24 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा मुशीर खान ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 सफलताएं अर्जित की।
Pakistan U19 vs Afghanistan U19, 5th Match, Group D
https://twitter.com/taimoorze/status/1748714534158963137
पाकिस्तान ने भी शनिवार से अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में बुरी तरह से रौंदकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शाहजैब खान के शानदार शतक की बदौलत 284 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम महज 103 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान ने 181 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। पाक की तरफ से नसीम शाह के भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए|