CRICKET

VIDEO: गौतम गंभीर की टूक-टूक बल्लेबाजी, पावेल ने छक्कों की बारिश कर ठोका शतक, रोस टेलर-डी सिल्वा का धमाल

Legends League Cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) में गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया कैपिटल्स ने रिकार्डो पावेल की शतकीय पारी कि मदद से टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की। मुकाबले में साउदर्न सुपर स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स को जीत के लिए 20 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य दिया। इंडिया कैपिटल्स ने जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.4 ओवर में ही 167 रन बनाकर मुकाबले को सात विकेट से अपने नाम लिया।

India Capitals vs Southern Super Stars, 7th Match

शनिवार को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Cricket Stadium, Dehradun) में इंडिया कैपिटल्स और साउदर्न सुपर स्टार्स के बीच टूर्नामेंट का 7वां मुकाबला खेला गया। इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का चुनाव किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउदर्न सुपर स्टार्स के उपुल थरंगा और दिलशान मुनावीरा की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में असफल रही।

दिलशान चौथे ओवर की चौथी गेंद पर चार रन बनाकर रस्टी थेरान को कैच थमा बैठे। इसके बाद तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए थरंगा 19 रन बना पवेलियन लौट गये। श्रीवत्स गोस्वामी और रॉस टेलर भी 24-24 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। हालांकि चतुरंगा डीसिल्वा ने 34 बाल पर 505 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 6 रनों की नाबाद पारी खेल टीम के स्कोर को 20 ओवर में छह विकेट खोकर 163 तक पहुंचाया। इंडिया कैपिटल्स के लिए जान रस्टी थेरोन और एस्ले नर्स ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स को विंडीज बैटर रिकार्डो पावेल ने अच्छी शुरुआत दिलाई| हालांकि दूसरे छोर से गौतम गंभीर (तीन रन, छः गेंद) और गनेस्वरा राव बिना खाता खोले आउट हो गये। इसके बाद रिकार्डो पावेल और क्रीक एडवर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी बनाकर इंडिया कैपिटल्स को जीत के करीब पहुंचा दिया।

इंडिया कैपिटल्स ने 16.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज कि। रिकार्डो पावेल ने 57 गेंदों में 10 छक्के और 6 चौकों की मदद से बनाए 100 रनों की पारी खेली। वहीँ क्रीक एडवर्ड ने 35 गेंदों में नाबाद 45 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *