VIDEO:हिटमैन रोहित-सिराज ने दिखाई दरियादिली, 4 अनजान चेहरों को सौंपी ट्रॉफी, धोनी की परंपरा में लगाये चार चाँद
India vs Australia, 3rd ODI: राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia, 3rd ODI) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला हुआ। मुकाबले में मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| कमिंस के फैसले को सही साबित करते हुए कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 352/7 रन टांग दिए। जवाब में टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 ओवर में महज 286 रन पर सिमट गयी| इसके साथ ही रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबले को 66 रनों से गंवा कर सीरीज में क्लीन स्वीप करने का अवसर खो दिया।
गौरतलब है कि सीरीज में टीम इंडिया ने पहले वनडे में 5 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 99 रनों से जीत दर्ज की थी। तीसरे मैच के दौरान प्रेजेंटेशन खत्म होने के बाद टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दरियादिली दिखाते हुए ट्रॉफी खुद नहीं ली और केएल राहुल (KL Rahul) को बुलाकर उन्हें ट्रॉफी कलेक्ट करने को कहा।
सीरीज के शुरुआती दो मैचों में कप्तान रोहित शर्मा समेत टीम के कई अन्य प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। ऐसे में जब बुधवार को ट्रॉफी पकड़ने की बारी आई तो हिटमैन रोहित ने शुरुआती दो मैचों में कप्तान रहे राहुल को आगे करके सभी फैंस का दिल जीत लिया। रोहित खुद भी जानते थे कि इस ट्रॉफी के असली हकदार राहुल हैं। इसके बाद ट्रॉफी सौराष्ट्र के खिलाड़ी को सौंप दी गयी|
सिराज ने जीता दिल
Captain @ImRo45 & @klrahul collect the @IDFCFIRSTBank Trophy as #TeamIndia win the ODI series 2⃣-1⃣ 👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/k3JiTMiVGJ
— BCCI (@BCCI) September 27, 2023
प्रेजेंटेशन के बाद केएल राहुल ने विनिंग ट्रॉफी मोहम्मद सिराज को सौंपी, हालांकि सिराज ने सौराष्ट्र के चार राज्य खिलाड़ियों धर्मेंद्र जड़ेजा, प्रेरक मांकड़, विश्वराज जाडेजा और हार्विक देसाई को ट्रॉफी दे दी। मोहम्मद सिराज का ये जेस्चर फैंस को काफी पसंद आ रहा है।