VIDEO:हिटमैन रोहित के छक्कों से दहली विंडीज सरजमी, जायसवाल ने ठोकी फिफ्टी, कोहली फ्लॉप, जयदेव का धमाल
टेस्ट, वनडे और टी 20 सीरीज खेलने के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टेस्ट श्रृंखला से पहले लाल गेंद से प्रैक्टिस कर रहे हैं। वेस्टइंडीज से भिड़ने से पहले भारतीय टीम दो टीम बनाकर वॉर्मअप मैच खेल रही है। वॉर्मअप मैच में अनुभवी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। एक बार फिर वही पुरानी गलतती करते हुए विराट ने अपना विकेट गवा दिया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज 12 जुलाई से होना है। इससे पहले टीम इंडिया वॉर्मअप मैच के जरिए उसी की तैयारियों में जुटी है। भारत के सभी खिलाड़ी आपस में ही दो हिस्सों में बंटकर वार्मअप मैच खेल रहे हैं। इसमें उनके साथ वेस्टइंडीज के 8 घरेलू क्रिकेटर भी शामिल है। विराट कोहली इस मैच में फेल रहे। इस मैच से पहले भारतीय टीम 5 और 6 जुलाई को प्रैक्टिस मैच खेल रही है।
इसके लिए टीम इंडिया को दो विभागों में बांटा गया है। दोनों दिन दोनों टीमों के मध्य 90-90 ओवर का खेल खेला जाएगा। एक टीम का नेतृत्व रोहित शर्मा कर रहे हैं, जिसमें सभी बल्लेबाज हैं। वहीं दूसरी टीम की कमान आर अश्विन के कंधों पर है, जहां सभी गेंदबाज हैं। अभ्यास मैच में शुभमन गिल की जगह यशस्वी जयसवाल रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए।
Rohit Sharma has scored fifty in Team India's practice match today. (To Vimal Kumar)
The Hitman is looking good!! pic.twitter.com/8aIUDvNsFh
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 5, 2023
इस दौरान रोहित शर्मा अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। मुकाबले में रोहित के साथ ही यशस्वी जयसवाल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) दोनों ने फिफ्टी जड़ी।
https://twitter.com/SPORTYVISHAL/status/1676607785704775682
शुरुआती विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने अपनी पुरानी गलती दोहराई। पांचवें स्टंप की गेंद को ड्राइव करने गए और बल्ले का किनारा दे बैठे। विराट कोहली मैच में सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।
उनका विकेट बाएं हाथ के भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने हासिल किया। विराट कोहली की ये कमजोरी रही है। पहले भी कई वार ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में स्लिप में आउट होते आए हैं। WTC Final में भी कोहली कुछ इसी तरह की गेंद पर आउट हुए थे।