VIDEO:हार के बाद फूट-फूटकर रोये रोहित-कोहली, टीम इंडिया में पसरा मातम, सौरव गांगुली-रवि शास्त्री भी हुए भावुक
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने एक और आईसीसी टाइटल गंवा दिया है। साल 2013 के बाद से चलते आ रहे इस सिलसिले को तोड़ने में टीम इंडिया एक बार फिर नाकाम रही। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में टीम इंडिया को लगातार दो बार हार मिल ही है।
पिछली बार न्यूजीलैंड और अब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पराजित कर दिया है। द ओवल में चल रहे फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से पटखनी दी और अपना पहला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का टाइटल जीत लिया है।
मैच के चौथे दिन आखिरी सत्र में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने 71 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली थी और आज भारतीय टीम को 280 रनों की जरूरत थी। मैच के पांचवें दिन कोहली और रहाणे ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन स्कॉट बोलैंड ने पहले कोहली और फिर जडेजा को एक ही ओवर में पवेलियन भेज टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक लगातार विकेट झटक लिए। भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 209 रनों से अपने नाम कर लिया।
भारत की तरफ से विराट कोहली ने 49 और अजिंक्य रहाणे ने 46 सबसे ज्यादा रन बनाये तो ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लायन ने 4 और स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट प्राप्त किये। इसके अलावा मिचेल स्टार्क को 2 और पैट कमिंस को 1 विकेट हासिल हुआ।
#AUSvsIND #ViratKohli #WTCFinals #INDvsAUS
Ravi Shastri said:-Winning ICC trophies is not that easy, Mahendra Singh Dhoni made it look easy pic.twitter.com/JnnmudhqoT— 👌⭐ 👑 (@superking1816) June 11, 2023
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाये तो इसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 296 रनों पर ढेर हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 173 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की। दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया ने 270 रनों पर घोषित कर दी और भारत के सामने 444 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा जिसे पाने में भारतीय बल्लेबाज नाकाम रहे और 234 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई।
Hm haar gaye pic.twitter.com/WCPDFDPlDl
— Cricket (@Crictadium) June 11, 2023
इस हार के साथ टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों के चेहरे उतरे हुए नजर आये। क्योंकि WTC के फाइनल मे जाने के लिए इतने जद्दोजहद के बाद भी टीम इंडिया की झोली फिर खाली ही रह गई। इस मैच मे भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया है। हार के साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली रोते हुए नजर आए वहीं टीम के अन्य खिलाड़ी के भी चेहरे उतरे हुए नजर आये।