CRICKET

VIDEO:सरफराज खान ने ठोका तूफानी शतक, सजदा कर मनाया जश्न, निशाने पर डॉन ब्रेडमैन का महारिकॉर्ड

राजकोट में शनिवार से सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच शुरू हुए पांच दिनी ईरानी ट्रॉफी मुकाबले (Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup) के पहले दिन रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

ImageSaurashtra vs Rest of India, Irani Cup मुकाबले में पहले दिन की खेल की समाप्ति पर रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने 3 विकेट खोकर 205 रन बना लिए हैं. Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup मैच में पहले दिन सरफराज खान 125 रन बनाकर जबकि हनुमा विहारी 62 रन बनाकर नाबाद हैं.

Imageमैच (Saurashtra vs Rest of India, Irani Cup) में रेस्ट ऑफ इंडिया की घातक बॉलिंग के आगे सौराष्ट्र ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 98 के स्कोर पर पूरी टीम ही आउट हो गई. रेस्ट ऑफ इंडिया की ओर से मुकेश कुमार और उमरान मलिक की तेज़ रफ्तार गेंदों ने कहर बरपाया.

उमरान और मुकेश के तूफ़ान को सौराष्ट्र के प्लेयर्स झेल ही नहीं पाए. रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से पारी में मुकेश कुमार ने 10 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए. वहीं उमरान मलिक ने 5.5 ओवर में महज 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किये. 3 विकेट कुलदीप सेन ने भी हासिल किये.

Imageरेस्ट ऑफ इंडिया के बॉलर्स ने सौराष्ट्र के टॉप ऑर्डर की पूरी तरह कमर तोड़ दी. सौराष्ट्र शुरुआती पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. सौराष्ट्र टीम के सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया. सौराष्ट्र की पूरी टीम 98 के स्कोर तक पहुंच सकी.

पहली पारी में 205/3 रन बनाकर रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने सौराष्ट्र की टीम पर 107 रन (Rest of India lead by 107 runs) की बढत हासिल कर ली है. रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तरफ से पहले दिन सरफराज खान 125 रन बनाकर जबकि हनुमा विहारी 62 रन बनाकर नाबाद हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *