CRICKET

VIDEO:सरफराज खान के भाई मुशीर का बड़ा धमाका, 97 रन की तूफानी पारी खेली, विकेट की झड़ी लगा रचा इतिहास

अंडर 19 टीम (Mumbai Under 19 Team) वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2022 (Vinoo Mankad Trophy) में मुंबई के कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) ने दमदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाई. मुशीर खान ने अपने भाई सरफराज खान (Sarfaraz khan) की राह पर चलते हुए धुआंधार पारी खेली.

Imageदरअसल, कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपने ऑलराउंड परफॉर्मेंस से हर किसी को अपना दीवाना बना रहे हैं. टूर्नामेंट में 12 अक्टूबर को छत्तीसगढ के खिलाफ खेले गए मैच में सरफराज खान के भाई मुशीर ने ऑलराउंड परफॉर्मेंस कर अपनी टीम को जीत दिला दिलाई.

Musheer Khan (151) & Jash Ganiga (145) slam impressive hundreds in KC  Mahindra Shield Tournament'21मैच में मुशीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 गेंद पर 97 रन की पारी खेली. कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्के लगाया. वहीं गेंदबाजी कहर मचाते हुए कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) 10 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 3 विकेट अर्जित किये.

युवा क्रिकेटर मुशीर का कमाल, 9 रनों पर चटकाए 9 विकेट - young cricketer  musheer khan takes 9 9 - AajTakकप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर मुंबई ने मैच में छत्तीसगढ को 19 रन से पराजित किया.
बता दें कि कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का वीडियो भी शेयर किया है.

Debutant Musheer Khan Scores Massive Double Century For Mumbai In U25 CK  Nayadu Trophy'22वीडियो में जहां कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपनी बल्लेबाजी के दौरान धमाकेदार शॉट खेलकर महफिल लूट रहे हैं. वहीं दूसरी ओर अपनी गेंदबाजी से भी कमाल की गेंद करके विकेट प्राप्त कर रहे हैं. मुकाबले में को कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

17 साल के मुशीर लगातार रन बना रहे है. आने वाले समय में कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपने भाई सरफराज की तरह ही नाम कमा सकने की काबिलियत रखते हैं. कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) अपने स्तर वाले टूर्नामेंट में लगातार रन बना रहे हैं.

कप्तान मुशीर खान (Musheer Khan) के परफॉर्मेंस को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खिलाड़ी में भी टीम इंडिया में शामिल होने की अपार संभावनाएं हैं.

Faisal Hayat

Faisal Hayat is our Content Writer, Her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *