VIDEO:शेर की तरह दहाड़े, काव्या की बने मुस्कान, कोहली ने ठोका सलाम, शतक के जश्न से क्लासेन ने लुटी महफ़िल
Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore, 65th Match: आईपीएल 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर बैंगलोर से हो रही है। रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले हैदराबाद को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया।
मैच (Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore, 65th Match) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत धीमी रही। राहुल त्रिपाठी और अभिषेक शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी की। राहुल ने 15 रन बनाए और अभिषेक ने 11 रन बनाए। कप्तान मार्करम ने 18 रन बनाए।
एक छोर पर खड़े हेनरी क्लासेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और 49 गेंद पर सिक्स लगाकर अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया। आउट होने से पहले क्लासेन ने 104 रन बनाए। हैरी ब्रूक ने नाबाद रहते हुए 27 रन बनाए। ब्रेसवेल को दो विकेट मिला।
Heinrich Klaasen (हेनरिक क्लासेन) का अनोखा जश्न
https://twitter.com/FUTURE_LEADERR/status/1659220271444946945
Heinrich Klaasen (हेनरिक क्लासेन) के शतक पर काव्या मारन खुश नजर आई, वहीं कोहली ने भी ताली बजाकर शतक की बधाई दी| Heinrich Klaasen (हेनरिक क्लासेन) ने दहाड़ लगाने के बाद हैरी ब्रुक को गले लगा शतक का जश्न मनाया|
बता दें कि प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए RCB को हर हाल में SRH को पटखनी देनी होगी। वहीं, एडम मार्करम की कप्तानी में हैदराबाद बैंगलोर का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
