VIDEO:शाहरुख खान के 6 करोड़ किये स्वाहा, अब 666644 जड़ इंग्लैंड में मचाई तबाही, गेंद से भी कहर बन टूटा
आईपीएल में क्रिकेट जगत के कई नामी खिलाड़ी फ्लॉप रहे. भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की तरह दुनियाभर के कई खिलाड़ी आईपीएल में अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आये. ऐसे ही एक खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन रहे. सुनील नरेन आईपीएल में अपनी फॉर्म तलाशते नजर आये.
आईपीएल 2022 में फ्लॉप रहे सुनील नरेन
सुनील ने पिछले दौर में फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. ऐसे में उन्हें KKR के द्वारा आईपीएल 2022 के लिए 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. हालांकि सुनील आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 8.88 की एवरेज से 71 रन ही बना सके. वहीं इस दौरान सुनील ने सिर्फ 9 विकेट ही हासिल किये.
टी 20 ब्लास्ट में सुनील नरेन ने मचाया गदर
सुनील नरेन ने इंग्लैंड में चल रहे विटेलिटी ब्लास्ट टी 20 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. सुनील ने मिडलसेक्स और सरे के बीच खेले गए मैच में पहले गेंद से गदर मचाया. इसके बाद फिर नरेन बल्ले से धमाका कर दिया. सुनील ने पहले मिडलसेक्स के खिलाफ 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए.
इसके बाद जब वे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे तो 29 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्के ठोक 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से नाबाद 51 रन कूट डाले. सुनील नरेन ने एक से बढ़कर एक शानदार शॉट खेले. सुनील की ताबड़तोड़ पारी के चलते सरे की टीम ने 15.1 ओवर में ही 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
Finished in style!
What a performance. What a player. https://t.co/HNAn07LPI6
— Surrey Cricket (@surreycricket) June 17, 2022
सुनील ने पिछले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. मिडलसेक्स के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 16 गेंदों में 25 रन बनाए और 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए. हेम्पशायर के खिलाफ सुनील ने 23 गेंदों में 5 चौके, 4 छक्के ठोक 52 रन बनाये थे.