VIDEO:शबनम इस्माइल ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, छुआ इमरान ताहिर का रिकॉर्ड, फ़्लिंटॉफ़ की पारी बेकार
The Hundred Womens Competition 2023: इंग्लैंड में फिलहाल महिला टीमों के मध्य द हंड्रेड लीग टूर्नामेंट खेला जा रहा है। The Hundred Womens Competition 2023 में साउथ अफ्रीका टीम की तेज गेंदबाज शबनम इस्मालइ ने इतिहास दिया। 10 अगस्त को खेले गए मुकाबले में शबनम ने बर्मिंघम फोनिक्स के खिलाफ हैट्रिक अर्जित की| इस्माइल ने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से Welsh Fire Women को हारा हुआ मैच जिता दिया।
Birmingham Phoenix Women vs Welsh Fire Women, 14th Match
इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेल वूमेन टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला वेल्श फायर और बर्मिंघम फोनिक्स के बीच खेला गया। मुकाबले में वेल्स फायर की टीम ने आखिरी गेंद पर 3 रनों से जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनम स्माइल ने आखिरी ओवर की अंतिम की 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया| इसके साथ ही शबनम इस्माइल (Shabnim Ismail) द हंड्रेड टूर्नामेंट के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली दूसरी महिला गेंदबाज बन गई हैं।
Shabnim Ismail's hat-trick in all its glory 😍⏯#TheHundred pic.twitter.com/tDTpa2uSMw
— The Hundred (@thehundred) August 10, 2023
मैच (Birmingham Phoenix Women vs Welsh Fire Women) में वेल्स फायर की टीम ने 100 गेंदों पर पहले खेलते हुए 7 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बर्मिंघम फीनिक्स की टीम 4 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी| Welsh Fire Women के विरुद्ध Birmingham Phoenix Women की टीम 3 रनों से मैच हार गई। अंतिम ओवर में Birmingham Phoenix Women इ टीम जीत के लिए 8 रनों की दरकार थी, लेकिन गेंदबाज शबनम ने हैट्रिक लेकर मैच का पासा पलट दिया। शबनम इस्माइल ने 20 गेंदों में 31 रन देकर 3 विकेट लिए।