VIDEO:विजय शंकर के तूफ़ान पर भारी पड़ी अश्विन की फिरकी, अंतिम गेंद पर रौंद प्लेऑफ में मारी एंट्री, लोकेश भी चमके
Tamil Nadu Premier League 2023: तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL 2023) के 27वें मुकाबले में मदुरई पैंथर्स ने आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस को आखिरी ओवर में 4 रन से पराजित किया। Indian Cement Company Ground, Tirunelveli में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मदुरई पैंथर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस की टीम 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। Madurai Panthers vs IDream Tiruppur Tamizhans, 27th Match में जीत के साथ ही मदुरई पैंथर्स ने प्लेऑफ में भी जगह बना ली है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 की प्लेऑफ की चारों टीमें तय हो गई हैं। लाइका कोवाई किंग्स, डिंडीगुल ड्रैगन्स, नेल्लाई रॉयल किंग्स और मदुरई पैंथर्स ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। लीग स्टेज का आखिरी मैच खेला जाना बाकी है।
Madurai Panthers vs IDream Tiruppur Tamizhans, 27th Match
मुकाबले में आईड्रीम तिरुप्पुर तामीझांस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैंथर्स की टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही। टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश्वर और कप्तान हरि निशांत के बीच पहले विकेट के लिए 8.2 ओवर में 68 रनों की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज लोकेश्वर ने 37 गेंद पर 44 रन जबकि हरि निशांत ने 27 गेंद पर 34 रनों का योगदान दिया। विष्णु आदित्य ने भी मिडिल ऑर्डर में 28 गेंद पर 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी आईड्रीम के लिए विशाल वैद्य और तुषार राहेजा की सलामी जोड़ी ने अच्छी पारियां खेली। विशाल वैद्य ने 21 और तुषार राहेजा ने 41 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में विजय शंकर ने भी तेजी से 28 रनों का योगदान दिया।
आखिरी ओवर में जीती मुरगन अश्विन की टीम
टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे| मैच के आखिरी ओवर की पहली दो गेंद पर 10 रन बन भी गए| हालांकि अगली चार गेंद पर 7 रन नहीं बने| इस तरह से Madurai Panthers के खिलाफ IDream Tiruppur Tamizhan की टीम मुकाबला हार गए। पी भुवनेश्वरन 7 गेंद पर दो छक्के जड़ते हुए नाबाद 18 रन बनाये। आखिरी ओवर में भुनेश्वरन ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन मुकाबला (Madurai Panthers vs IDream Tiruppur Tamizhans) नहीं जिता पाए।