CRICKET

VIDEO:’वाह क्या कैच है’, चीते सी दौड़, बाज सी नजर, तेंदुए जैसी छलांग, ग्लेन फिल्पिस ने 29 मीटर भागकर लपका कैच

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-12 के पहले मुकाबले (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) में मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ी हार का सामना करना पड़ा. मैच (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी.

मैच में (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 201 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम सिर्फ 111 रन ही बना सकी.

फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

https://twitter.com/SHAHID_HAMID_/status/1583758790108672000

ऑस्ट्रेलिया की पारी में स्टोइनिस ने 9वें ओवर की पहली गेंद पर मिचेल स्टैंनर की गेंद पर हवा में शॉट खेला. यह गेंद हवा में बड़ी ऊंची गई. गेंद कीवी फिल्डर फिलिप्स से काफी दूर थी. हालांकि फिलिप्स ने 29 मीटर की दौड़ लगाते हुए बिल्कुल सुपरमैन की तरह हवा में लंबी छलांग लगाकर यह कैच पकड़ लिया. इस कैच ने पूरा मैच बदल दिया.

New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1

Imageमैच (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने 20 ओवर में 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के लिए डेवोन कॉन्वे और फिन एलेन के अलावा जेम्स नीशम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

Image contains: Person, Human, Peopleकॉन्वे ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए. वहीं, फिन एलेन ने 16 गेंद में 42 और जेम्स नीशम ने आखिर में 13 गेंद में ताबड़तोड़ 26 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने सबसे अधिक दो विकेट लिए. वहीं स्पिनर जम्पा ने भी एक विकेट लिया. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे.

Imageमैच (New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group 1) में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते नजर आये. टीम का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर नहीं टिक सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 28 रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए.

आखिर में पैट कमिंस ने 21 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम 17.1 ओवर में 111 रन के स्कोर पर सिमट. New Zealand vs Australia, 13th Match, Super 12 Group में 89 रन से मैच गंवा दिया.

Imageन्यूजीलैंड के टिम साउदी और मिशेल सैंटनर ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट को दो विकेट हासिल हुए. फर्ग्यूसन और सोढ़ी को एक-एक विकेट हासिल हुआ. आपको बता दें टी20 विश्व कप के इतिहास में यह रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार है.

Faisal Hayat

Faisal Hayat is our Content Writer, Her areas of interest are Sports and Education.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *