CRICKET

VIDEO:लीजेंड्स लीग में कैफ के तूफ़ान में उड़ी पठान की टीम, 59 गेंद खेल मचाई तबाही, इरफ़ान-एडवर्ड्स का धमाल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट सीजन-2 के दूसरे मैच (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings) में आज भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स की टीमें आमने सामने हैं. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी Manipal Tigers की शुरुआत खराब रही.

Imageटीम ने शुक्ल और स्वप्निल का विकेट जल्दी गंवा दिया. रविकांत शुक्ला एक रन बनाकर आउट. इरफान पठान ने लिया विकेट. दूसरे ओवर में मणिपाल टाइगर्स को दूसरा झटका. धाकड़ बल्लेबाज कोरी एंडरसन बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. फिडेल एडवर्ड्स ने एंडरसन का लिया विकेट हासिल किया.

Imageचौथे ओवर की पांचवीं बॉल पर मणिपाल टाइगर्स ने चौथा विकेट भी खो दिया. हालांकि कैफ एक छोर पर जमे रहे. कैफ ने संयम से बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्द्धशतक पूरा किया. ताइबू 17 रन बनाकर आउट हुए.

Imageबता दें भीलवाड़ा किंग्स की कमान इरफान पठान के पास है, वहीं मणिपाल टाइगर्स का नेतृत्व हरभजन सिंह कर रहे हैं. पठान ने शुरुआती 2 ओवर में महज चार रन देकर 1 विकेट हासिल किया. फिडेल एडवर्ड्स ने एक ओवर में दो विकेट लेने के साथ कुल तीन विकेट लिए.

Imageमणिपाल टाइगर्स ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 7 विकेट खोकर 153 रन बनाये. मणिपाल टाइगर्स की तरफ से कैफ ने 59 गेंदो पर 10 चौके जड़ते हुए 73 रन बनाये. शिवकान्त शुक्ला 16 रन बनाकर नाबाद रहे. भीलवाड़ा किंग्स की तरफ से फिडेल एडवर्ड्स ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए.

मणिपाल टाइगर्स स्क्वॉड प्लेइंग- रविकांत शुक्ला, स्वप्निल असनोदकर, कोरी एंडरसन, मोहम्मद कैफ, रेयान जे साइडबॉटम, तातेंडा ताइबू (विकेटकीपर), हरभजन सिंह (कप्तान), परविंदर अवाना, क्रिस मपोफू, रिकार्डो पॉवेल, प्रदीप साहू, शिवकांत शुक्ला.

Imageभीलवाड़ा किंग्स- नमन ओझा (विकेटकीपर), विलियम पोर्टरफील्ड, निक कॉम्पटन, यूसुफ पठान, इरफान पठान (कप्तान), फिदेल एडवर्ड्स, टीनो बेस्ट, मोंटी पनेसर, तन्मय श्रीवास्तव, दिनेश सालुंखे, राजेश बिश्नोई, एस श्रीसंत.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *