VIDEO:लंकाई शेरों के सामने पाक ने टेके घुटने, मो नवाज ने बचाई इज्जत, कोहली से 1 रन से हारा पाकिस्तान
एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला पाकिस्तान और श्रीलका के मध्य खेला जा रहा है. श्रीलंका की टीम पांच बार की चैंपियन है, जबकि पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप पर कब्जा जमाया है. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया.
श्रीलंका के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की शरूआत खराब रही. पाक के इनफॉर्म बल्लेबाज रिजवान 14 रन बनाकर आउट हो गये. 28 पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा. पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे प्रमोद मदुशन ने रिजवान को पवेलियन की राह दिखाई.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये फखर 13 रन बनाकर आउट हुए. फाइनल में 11वें ओवर में पाकिस्तान को तीसरा झटका लगा. वानिंदु हसरंगा ने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया. पाक के कप्तान 29 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. बाबर ने दो चौके लगाए. हस रंगा ने 15वें ओवर में पाक टीम की कमर तोड़ दी.
श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा ने पांचवीं गेंद पर इफ्तिखार अहमद और छठी गेंद पर आसिफ अली को क्लीन बोल्ड किया. श्रीलंका की तरफ से हसरंगा ने कुल मिलाकर 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके. इस तरह से पाकिस्तान की टीम 19.1 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई.
पाक की टीम एक समय लग रहा था कि 100 के आंकड़े को भी पार नहीं कर सकेगी. हालांकि आखिर में मोहम्मद नवाज ने 18 गेंदों में 26 रन की पारी खेल पाकिस्तान को 120 के पार पहुंचाया. पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान 14 गेंदों में 14 रन बनाये.
https://twitter.com/tweetingboutwho/status/1568267023968256002
वहीं कप्तान बाबर आजम 29 गेंदों में 30 रन, फखर जमान 18 गेंदों में 13 रन, इफ्तिखार अहमद 17 गेंदों में 13 रन और खुशदिल शाह चार रन बना सके. श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. वहीं, महेश तीक्ष्णा को दो विकेट हासिल हुए.