Home SPORTS CRICKET VIDEO:रिजवान-खुशदिल के छक्कों से दहला दुबई, 18 गेंदों पर ठोके 55 रन, तोड़ा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

VIDEO:रिजवान-खुशदिल के छक्कों से दहला दुबई, 18 गेंदों पर ठोके 55 रन, तोड़ा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

0
VIDEO:रिजवान-खुशदिल के छक्कों से दहला दुबई, 18 गेंदों पर ठोके 55 रन, तोड़ा टीम इंडिया का रिकॉर्ड

एशिया कप 2022 के ग्रुप मुकाबले में आज गुप ए में पाकिस्तान की टक्कर हांगकांग से हो रही है. मुकाबले में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले पाक को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हांगकांग के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी पाक की शुरुआत खराबी रही.

Imageओपनिंग करने उतरे कप्तान बाबर आजम सिर्फ नौ रन बनाकर आउट हो गये. हांगकांग के एहसान खान ने अपनी ही गेंद पर उनका शानदार कैच लपका. पाक कप्तान बाबर ने आठ गेंद का सामना किया और एक चौका लगाया.

Imageपहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने पाक की पारी को संभाला. फखर जमान अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान ने 41 गेंद पर 53 रन बनाये. पाकिस्तान के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में नाबाद 78 और फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाये.

Imageवहीं खुशदिल शाह 15 गेंद में 5 छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाकर नाबाद रहे. पाक ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाये. पाक ने खुशदिल और रिजवान की तबाड़तोड़ पारियों के दम पर आखिरी टीम ओवर में 55 रन कूट दिए.

हांगकांग टीम:
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनफर.

Imageपाकिस्तान टीम:
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here