VIDEO:युसूफ पठान के तूफ़ान में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, शेन वॉटसन ने खेली धुआंधार पारी, कैमरून वाइट के ताबड़तोड़ छक्के
रोड सेफ्टी टी20 वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल मैच (India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1)इंडिया लेजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स के बीच बारिश के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 ओवरों में 136-5 का स्कोर बना लिया था।
आज इसी स्कोर पर दोपहर 3:30 बजे से मुकाबले (India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1) की शुरुआत हुआ। आज ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दूसरे दिन मैच (India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1) 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाये|
इससे पहले इंडिया लेजेंड्स ने मैच (India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1) में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। भारतीय टीम में इरफान पठान, यूसुफ पठान और राजेश पवार की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया लेजेंड्स को कप्तान शेन वॉटसन (21 गेंदों में 30 रन, 6 चौके) और एलेक्स डूलन (31 गेंदों में 35 रन, 5 चौके) ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
ऑस्ट्रेलियाई एलेक्स और वॉटसन ने पहले विकेट के लिए 7.1 ओवरों में 60 रनों की साझेदारी निभाई। इन दोनों के आउट होने के बाद बेन डंक (26 गेंदों में 46 रन, 5 चौके और दो छक्के) तूफानी पारी खेली| हालांकि ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स का मध्यक्रम लड़खड़ा गया।
कैलम फर्ग्यूसन (8 गेंदों में 10 रन, दो चौके), नाथन रियरडन (8 गेंदों में 5 रन) ने निराश किया। 17 ओवरों में 136-5 के स्कोर पर बारिश ने खलल डाला|
इसके बाद दोबारा मैच (India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1 ) शुरू नहीं हो पाया। मैच रोके जाने के समय तक कैमरन वाइट (6 गेंदों में 6* रन) और ब्रैड हैडिन (2 गेंदों में 1* रन) नाबाद थे।
DOPE 🔥
An incredible catch by @ImRaina 👏#SureshRaina #RoadSafetyWorldSeries2022 #RSWS #INDLvsAUSLpic.twitter.com/3zLLmw6XAA
— Cric Files (@TheCricfiles) September 29, 2022
इंडिया लेजेंड्स के लिए अभिमन्यु मिथुन और यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। राहुल शर्मा ने भी एक विकेट लिया। India Legends vs Australia Legends, Semi-final 1 में कैमरून वाइट ने 18 गेंदों पर 2 छक्के जड़ते हुए 30 रन की नाबाद पारी खेली|