CRICKET

VIDEO:युसूफ पठान की तूफानी पारी बेकार, पाक बैटर ने जबड़े से छीना फाइनल, डरबन कलंदर्स ने जीता जिम-एफ्रो टी10 लीग

Zim Afro T10 2023: हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये फाइनल को जीतकर डरबन कलंदर्स ने जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के पहले सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में फाइनल (Joburg Buffaloes vs Durban Qalandars, Final) में डरबन कलदंर्स ने जोबर्ग बफैलोज को 8 विकेट से पराजित किया।

फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 127 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में डरबन ने लक्ष्य को 9.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से अर्जित कर लिया। हजरतुल्लाह जजई को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Joburg Buffaloes vs Durban Qalandars, Final

फाइनल (Joburg Buffaloes vs Durban Qalandars, Final) डरबन के कप्तान क्रेग एरविन ने टॉस जीतकर गपहले जोबर्ग को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रण दिया। आमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी जोबर्ग की शुरूआत काफी अच्छी रही। कप्तान मोहम्मद हफीज और टॉम बैंटन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 3.5 ओवर में 53 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।

https://youtu.be/0Xw8ZeWWl44

सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने 13 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए| वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन ने 17 गेंद पर 02 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 36 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में यूसुफ पठान ने 14 गेंद पर तेजी से 25 और रवि बोपारा ने 10 गेंद पर 22 रनों की पारी खेलकर टीम को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी डरबन के लिए सभी बल्लेबाजों ने शानदार योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 14 गेंद पर 04 छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाए। इसके अलावा हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 43 रन की मैच विनिंग पारी खेली। आंद्रे फ्लेचर ने 11 गेंद पर 02 छक्के और तीन चौकों की मदद से 29 रन बनाए। वहीं आसिफ अली 9 गेंद पर 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर नाबाद रहे। जोबर्ग की तरफ से उस्मान शिनवारी ने दोनों ही विकेट हासिल किये। टिम साइफर्ट को पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का ख़िताब दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *