CRICKET

VIDEO:मोहम्मद रिजवान ने टी 20 में उड़ाया गर्दा, 60 गेंद खेल मचाई तबाही, तोड़ा डेविड मिलर-बटलर का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लोकप्रिय टी-20 टूर्नामेंट टी-20 ब्लास्ट 2022 का आगाज हो गया है. साउथ ग्रुप में बीते गुरूवार को Sussex vs Glamorgan मुकाबला खेला गया. Sussex vs Glamorgan मैच में Sussex की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 150 रन बनाये.

Sussex की तरफ से रिजवान ने सबसे अधिक 81 रन बनाये. रिजवान ने अपनी पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और तीन छक्के जड़े. इसके अलावा Sussex की तरफ से राईट ने 13 और वार्ड ने 13 रन बनाये. Sussex द्वारा दिए गये लक्ष्य को Glamorgan की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.

Glamorgan की टीम ने 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. Glamorgan की तरफ से Sam Northeast ने 52 गेंदों पर नाबाद 63 रन की पारी खेली. वहीं लाबुशेन ने 41 रन जबकि कार्लसन ने 25 रन बनाये.

रिजवान ने रचा इतिहास

रिजवान ने टी 20 में वर्ष 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड मिलर (642 रन) को पीछे छोड़ा. रिजवान अब तक 14 मैचों में 650 रन बना चुके हैं. वहीं 8वीं बार 50 रन से अधिक की पारी खेलकर बटलर को पीछे कर दिया. रिजवान ने टी 20 में वर्ष 2022 में 650 रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं.

वहीं एक अन्य मैच में वॉरविकशायर ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 207 रन बनाए. जिसके बाद नॉर्थम्पटनशायर की टीम 14.2 ओवर में 81 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बारिश से बाधित मैच मे वॉरविकशायर यह मैच (DLS method) से 125 रन से जीतने में सफल रही.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *