CRICKET

VIDEO:डेवोन कॉनवे की धुआंधार पारी, पाक बल्लेबाज की मेहनत बेकार, सुपर किंग्स ने MI को रौंद पॉइंट टेबल में लगाई छलांग

Major League Cricket 2023: मेजर लीग क्रिकेट (Major League Cricket 2023) के 7वें मैच में टेक्सास सुपर किंग्स की टक्कर एमआई न्युयॉर्क से हुई| मैच में Texas Super Kings ने MI New York को 17 रनों से शिकस्त देकर विजय हासिल की।

मुकाबले (Texas Super Kings vs MI New York, 7th Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्युयॉर्क की टीम 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Texas Super Kings vs MI New York, 7th Match

मैच में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी Texas Super Kings टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही| 20 रन के स्कोर पर टीम के कप्तान प्लेसिस सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए।

मिडिल ऑर्डर में डेविड मिलर भी 15 गेंद पर 17 रन का योगदान दे सके। हालांकि सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) एक छोर पर टिके रहे| डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने 55 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली।

मिचेल सैंटनर ने आखिर में 13 गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ड्वेन ब्रावो सिर्फ 5 ही रन बना पाए| इस तरह से पहले खेलते हुए टेक्सास ने 20 ओवर में 154 का स्कोर बनाया। एमआई की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा ने 2-2 विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क की (MI New York) की बल्लेबाजी एक बार फिर धाराशायी हो गयी। टीम का टॉप ऑर्डर ज्यादा योगदान नहीं दे पाया। केवल शयान जहांगीर ने ही 38 गेंद पर 41 रन का योगदान दिया।

टीम के सलामी बल्लेबाज मोनांक पटेल खाता भी नहीं खोल पाए और तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए स्टीवन टेलर सिर्फ 15 रन ही बना सके। पिछले मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलने वले निकोलस पूरन ने 19 रन बनाए। टिम डेविड ने 19 गेंद पर चौका और छक्का जड़ते हुए 24 रनों की पारी खेली|

वहीं कप्तान किरोन पोलार्ड खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम में राशिद खान और हम्माद आजम ने क्रमशः 09 और 12 गेंदों पर 13-13 रन बनाये। टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| टेक्सास की तरफ से डेनियल सैम्स ने सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *