Home SPORTS CRICKET VIDEO:एश्ले नर्स के शतक में उड़ी सहवाग की टीम, 9 छक्के जड़ रचा इतिहास, गंभीर की टीम ने लगाया रनों का अंबार

VIDEO:एश्ले नर्स के शतक में उड़ी सहवाग की टीम, 9 छक्के जड़ रचा इतिहास, गंभीर की टीम ने लगाया रनों का अंबार

0
VIDEO:एश्ले नर्स के शतक में उड़ी सहवाग की टीम, 9 छक्के जड़ रचा इतिहास, गंभीर की टीम ने लगाया रनों का अंबार

Legends League Cricket 2022 का पहला मैच India Capitals vs Gujarat Giants के मध्य खेला जा रहा है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के पहले मैच में आज इंडिया कैपिटल्स  India Capitals और गुजरात जायंट्स Gujarat Giants की टीम आमने-सामने है.

Imageलीग के पहले मैच में गुजरात जायंट्स की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स के सामने जीत के लिये 180 रन का लक्ष्य रखा है. इंडिया कैपिटल्स के लिये एश्ले नर्स ने नाबाद शतक जड़ा.

Imageविंडीज टीम के पूर्व बल्लेबाज नर्स ने 43 गेंद में 103 रन की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और नौ गगनचुंबी छक्के लगाए. इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की टीम की शुरुआत खराब रही. पारी के चौथे ओवर में पहला और पांचवीं गेंद पर इंडिया कैपिटल्स को दूसरा झटका लगा.

Imageजैक कैलिस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. पहले खेलते हुए इंडिया कैपिटल्स ने 12 ओवर में 74 रन के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए हैं. दिनेश रामदीन 26 गेंद में 31 रन बनाकर नर्स का बखूबी साथ दिया. एश्ले नर्स ने सीजन का पहला शतक जड़ा. नर्स के शतक की मदद से इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाए. गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिये 180 रन का लक्ष्य.

ImageIndia Capitals Squad- जैक्स कैलिस (c), सोलोमन मायर, हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा, दिनेश रामदीन (wk), एशले नर्स, सुहैल शर्मा, लियाम प्लंकेट, मिशेल जॉनसन, पंकज सिंह, पवन सुयाल, रजत भाटिया.

Image

https://twitter.com/Cricket58214082/status/1571154698325086209

Gujarat Giants Squad- वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), केविन ओ ब्रायन, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मनविंदर बिस्ला, थिसारा परेरा, यशपाल सिंह, रयाद अमृत, मिशेल मैक्लेनाघन, ग्रीम स्वान, केपी अप्पन्ना, अशोक डिंडा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here