VIDEO:इमाद वसीम ने पहले बैट से फोड़ा फिर गेंद से तोड़ा, शाहरुख की टीम का बजाया बाजा, रसेल-पोलार्ड हुए फ्लॉप
कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL, Caribbean Premier League 2022) में शनिवार को कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए. Caribbean Premier League 2022 के 12वें मैच में जमैका तलावास ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 34 रनों से हरा दिया.
Jamaica Tallawahs vs Trinbago Knight Riders मैच में जमैका तलावास ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 153 रन बनाए. मैच में जमैका तलावास की शुरुआत बेहद खराब रही. मिडिल ऑर्डर भी फ्लॉप रहा. हालांकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान रोवमेन पॉवेल ने जबरदस्त पारी खेली.
कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 49 गेंद पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रन बनाए. इसके अलावा रेमन रीफर ने 26 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली. इमाद वसीम ने महज 12 गेंदों पर 21 रन ठोक टीम का 150 रन के पार पहुंचाया. शाहरुख खान की टीम ट्रिनबागो की तरफ से रवि रामपॉल ने 3 विकेट लिए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Trinbago Knight Riders की शुरुआत खराब रही. सुनील को आमिर ने क्लीन बोल्ड किया जबकि इमाद ने वेबस्टर को रन आउट किया. Trinbago Knight Riders की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही. निकोलस पूरन 13, आंद्रे रसेल 17 और किरोन पोलार्ड सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
Congratulations to Imad Wasim for being awarded the @Dream11 MVP! A true all-round performance, scoring a quick 21 from just 12 balls and taking 2 crucial wickets!!#CPL22 #JTvTKR #CricketPlayedLouder #Dream11 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/8F29HrjHcd
— CPL T20 (@CPL) September 10, 2022
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 119 रन तक ही पहुंच पाई. मोहम्मद आमिर ने जमैका की तरफ से सिर्फ 15 रन देकर 2 विकेट जबकि इमाद वसीम ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए. इमाद वसीम को Player of the Match का खिताब दिया गया.