CRICKET

VIDEO:अश्विन ने चूमे शमी के हाथ, अय्यर के छलके आंसू, गले मिले रोहित-कोहली, फाइनल में पहुंची IND जश्न में डूबी

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के पहले सेमीफाइनल (India vs New Zealand, 1st Semi-Final (1st v 4th)) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर्स में 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया| जिसके जवाब में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन कीवी टीम टारगेट से 70 रन दूर रह गई। भारत की तरफ से गेंदबाजी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपना शानदार योगदान दिया। शमी ने वर्ल्ड कप में एक बार फिर 5 विकेट हॉल लेते हुए 7 विकेट अपने नाम किये और टीम इंडिया को फाइनल तक पहुँचाया।

इस विश्व कप 2023 (World Cup 2023) टूर्नामेंट विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की बाउंडेशन ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। इससे पहले इन दोनों खिलाड़ियों कभी इस तरह एक साथ नहीं देखा गया। वर्ल्डकप के प्रत्येक मैच में मैदान से लेकर ड्रेसिंग रुप तक रोहित-विराट एक साथ कंधे से कंधा मिलाए नजर आए। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद ड्रेसिंग रुप में रोहित ने विराट की पीठ और सीना थपथपाते हुए मुबारकबाद दी। BCCI ने टीम इंडिया के जश्न का विडियो का शेयर किया है।

VIDEO: रोहित ने विराट को लगाया गले, अश्विन ने चूमा शमी का हाथ, 12 साल बाद वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने पर भावुक हुए भारतीय खिलाड़ीवहीँ वर्ल्डकप के दौरान मोहम्मद शमी ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में जो गेंदबाजी की है, उससे उन्होंने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है। हर कोई शमी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में शमी इंडिया की जीत की चाभी साबित हुए। मोहम्मद शमी ने मैच में 7 विकेट लेकर कीवी बल्लेबोंजों को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। शमी इस टूर्नामेंट में अब तक 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। शमी की खतरनाक स्विन्गिंग बॉल को बल्लेबाज झेल नहीं पा रहे हैं। सेमीफाइनल में जीत के बाद अश्विन ने ड्रेसिंग रुप में शमी का हाथ चूमा और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

वर्ल्ड कप में मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्य़र शुरुआती मुकाबलों में रन नहीं बना पाए। जिसकी वजह से अय्यर की कड़ी आलोचना हुई और उन्हें टीम से बाहर किए जाने की मांग उठने लगी। हालांकि कप्तान और कोच ने अय्यर पर पूरा भरोसा जताया। जिस पर अय्यर पूरी तरह खरा उतरने में सफल रहे। अय्यर ने कीवी टीम के विरुद्ध सेमीफाइनल समेत बैक टू बैक शतकीय पारी खेली। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत के बाद श्रेयस अय्यर भावुक हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *