VIDEO:अकील हुसैन की कातिलाना गेंदबाजी, जोसेफ-ब्रुक्स का धमाल, विंडीज ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को रौंदा
वनडे श्रृंखला के पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को 5 विकेट से मात दी. बारबाडोस में खेले गए पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 45.2 ओवर में सिर्फ 190 रन पर आउट गई.
जवाब में लक्ष्य कापीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 39 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर टारगेट अर्जित कर. विंडीज की तरफ से शामराह ब्रूक्स ने मैच विनिग पारी खेली. मैच विनिंग पारी के लिए शामराह ब्रुक्स को मैच ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.
बारबाडोस में खेले गए में खेले गये मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. विंडीज के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही. मार्टिन गप्टिल और फिन एलेन की जोड़ी ने अच्छी शुरूआत दी.
मार्टिन गप्टिल और फिन एलेन दोनों बल्लेबाजों ने कीवी टीम की तरफ से पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज गुप्टिल ने 24 और एलेन ने 25 रन बनाए. मिडिल ऑर्डर में कप्तान केन विलियमसन ने 34 रनों की पारी खेली. आखिर में माइकल ब्रैसवेल ने 31 रन और मिचेल सैंटनर ने 25 रनों का योगदान दिया.
हालांकि टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही. न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. न्यूजीलैंड ने 116 रन तक 5 विकेट गंवाने के बाद पूरी टीम 190 रन तक सिमट गई. वेस्टइंडीज की तरफ से अकील हुसैन 28 रन देकर और अल्जारी जोसेफ ने 36 रन देकर 3-3 विकेट लिए.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही. विंडीज टीम ने 74 रन तक 3 विकेट गंवा दिए. शाई होप 26 और कप्तान निकोलस पूरन 28 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. हालांकि शामराह ब्रूक्स एक छोर पर टिके रहे. शामराह ब्रूक्स ने 91 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 79 रनों की शानदार पारी खेली.
New Zealand's top order crumbled due to @AHosein21's tactical bowling. A brilliant 3-fer from the left-arm spinner.
Watch the New Zealand tour of West Indies LIVE, only on #FanCode👉https://t.co/prdAbTuAIc@windiescricket @BLACKCAPS#WIvNZ pic.twitter.com/j4rk3h6Yu8
— FanCode (@FanCode) August 18, 2022
शामराह ब्रूक्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जबरदस्त जीत दिलाई. काफी अरसे बाद विंडीज की वनडे टीम में वापसी कर रहे जर्मेन ब्लैकवुड ने 18 गेंद पर नाबाद 12 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी ने 2-2 विकेट अर्जित किये.