CRICKET

VIDEO:हार के बाद फूट-फूटकर रो रहे थे विंडीज क्रिकेटर, सिकंदर रजा ने गला लगाकर चुप कराया, विलियम्स ने बाँधी हिम्मत

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: आईसीसी क्रिकेट World Cup Qualifiers 2023 में जिम्‍बाब्‍वे और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले गये मैच (Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A) में जिम्बाब्वे की टीम ने जीत दर्ज की। हरारे में जिम्‍बाब्‍वे ने वेस्‍टइंडीज को 35 रन से मात देकर सुपर-6 में जगह बना ली है। जिम्‍बाब्‍वे की जीत के हीरो ऑलराउंडर सिकंदर रजा रहे|

Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A

सिकंदर रजा ने मैच (Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A) में 68 रन बनाए और दो विकेट व दो कैच लपके। जिम्‍बाब्‍वे की यह तीन मैचों में तीसरी लगातार जीत रही। जिम्‍बाब्‍वे की टीम ग्रुप ए में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं वेस्‍टइंडीज की तीन मैचों में यह पहली हार है और वह ग्रुप ए में तीसरे स्‍थान पर काबिज है।

Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A

Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A मैच में वेस्‍टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिम्‍बाब्‍वे को ओपनर्स जॉयलॉर्ड गंबी (26 रन) और कप्‍तान क्रैग इरविन (47 रन) ने 63 रन की साझेदारी करके ठोस शुरुआत दिलाई। कीमो पॉल ने गंबी को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा। फिर हुसैन ने वेस्‍ली मधीवीरे (2) को चलता किया। रोस्‍टन चेस ने इरविन को अर्धशतक बनाने से रोका और किंग के हाथों कैच आउट कराया। शॉन विलियम्‍स (23) को जोसेफ ने पॉल के हाथों कैच आउट कराकर जिम्‍बाब्‍वे को चौथा झटका दिया।

Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A

इसके बाद फॉर्म में चल रहे सिकंदर रजा (68) और रेयान बर्ल (50) ने जिम्‍बाब्‍वे की पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। बर्ल को अर्धशतक पूरा करते ही हुसैन ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। इसके बाद रजा और निचले क्रम के बल्‍लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया, जिसकी मदद से जिम्‍बाब्‍वे ने 49.5 ओवर में 268 रन बनाए। वेस्‍टइंडीज की तरफ से कीमो पॉल ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। अल्‍जारी जोसेफ और अकील हुसैन को दो-दो विकेट मिले। काइल मेयर्स और रोस्‍टन चेस को एक-एक सफलता मिली।

Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A

269 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी वेस्‍टइंडीज को ब्रेंडन किंग (20) और काइल मेयर्स (56) ने 43 रन की शुरुआत दिलाई। मुजराबानी ने किंग को रजा के हाथों कैच आउट कराकर कैरेबियाई टीम को पहला झटका दिया। जॉनसन चार्ल्‍स (1) का खराब फॉर्म जारी रहा और नगरावा ने उन्‍हें मधीवीरे के हाथों कैच आउट कराया। मेयर्स ने कप्‍तान शाई होप (30) के साथ तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। मसाकाद्जा ने मेयर्स को मुजरबानी के हाथों कैच आउट कराकर वेस्‍टइंडीज को तीसरा झटका दिया।

Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A

सिकंदर ने होप को जबकि निकोलस पूरन (34) को नगरावा ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके विंडीज टीम की कमर तोड़ दी। इसके बाद रोस्‍टन चेस (44) और जेसन होल्‍डर (19) ही जिम्‍बाब्‍वे के गेंदबाजों का कुछ देर सामना कर सके। वेस्‍टइंडीज की पूरी टीम 44.4 ओवर में 233 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्‍बाब्‍वे की तरफ से तेंदई चतारा ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए। ब्‍लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगरावा और सिकंदर रजा को दो-दो सफलताएं मिली। वेलिंगटन मसाकाद्जा के खाते में एक विकेट आया।

Zimbabwe vs West Indies, 13th Match, Group A

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

मैच में जिम्बाब्वे ने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी। मैच में मिली हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी को तगड़ा झटका लगा। अल्जारी जोसेफ का एक वीडियो इस बीच तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह निराश होकर मैदान पर बैठकर रोते की स्थिति में नजर आए। उन्हें रोते हुए देख सिकंदर रजा ने उनका हौसला बढ़ाया गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *