CRICKET

VIDEO:मोईन अली-लिविंगस्टोन ने की छक्कों की बारिश, 60 गेंद पर 103 रन ठोक जिताया मैच, इमरान ताहिर का धमाल

द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2022 (The Hundred Mens Competition 2022) के 15वें मैच में बर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी. The Hundred Mens Competition 2022 के 15वें मैच में बर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) के आमन्त्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेंट रॉकेट्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन का स्कोर खड़ा कया.

Imageलक्ष्य का पीछा करते हुए जवाब में बर्मिंघम फोनिक्स ने 3 विकेट खोकर 86 गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया. बर्मिंघम फोनिक्स (Birmingham Phoenix) के कप्तान मोईन अली को लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में टॉस बर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) के कप्तान मोईन अली ने जीता.

Imageबर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) ने टॉस जीतकर पहले ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. मोईन अली का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की टीम शुरूआत बेहद खराब रही.

Imageट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की टीम ने 27 रन तक 3 विकेट खो दिए. इसके बाद बर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) की गेंदबाजी के सामने 53 रन तक 6 विकेट गिर गए. सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स सिर्फ 1 और डेविड मलान केवल 9 रन ही बना सके. कॉलिन मुनरो भी सिर्फ 11 रन ही बना सके.

ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के निचले क्रम के बल्लेबाजों में कप्तान लुइस ग्रेगरी ने 22 गेंद पर 35 और डेनियल सैम्स ने 25 गेंद पर नाबाद 55 रन बनाए. डेनियल सैम्स ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. बर्मिंघम फोनिक्स के लिए बेनी हॉवेल ने 3 विकेट जबकि मोईन अली ने 1 विकेट हासिल किया. इमरान ताहिर ने बेहद किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट लिया.

Imageजवाब में लक्ष्य का पीछे करने उतरी बर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) की शुरुआत बेहद खराब रही. बर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) की टीम ने 25 रन तक 2 विकेट खो दिए. हालांकि इसके बाद मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने मोर्चा संभाला और गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.

Imageमोईन और लिविंगस्टोन ने धुआंधार पारियां खेल बर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) को विजयी बनाया. बर्मिंघम फोनिक्स(Birmingham Phoenix) के कप्तान मोईन अली ने 28 गेंद पर 3 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 52 रन बनाये.

वहीं लियाम लिविंगस्टोन 32 गेंद पर 4 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 51 रन बनाये. ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) की तरफ से ल्यूक वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अर्जित किये. मोईन अली मैन ऑफ़ द मैच चुने गये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *