CRICKET

VIDEO:मुंबई की जीत के बाद बेटे संग जश्न में डूबी नीता अंबानी, रोहित ने झुकाया सिर, सचिन तेंदुलकर ने बजाई ताली

Indian Premier League 2023: आईपीएल (IPL 2023) समापन की तरफ अग्रसर हो रहा है और इसी कड़ी में 24 मई को टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Eliminator मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला गया|

मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। मुंबई ने बल्लेबाजी के दौरान अंतिम ओवरों में कम रन बनाये लेकिन उनके द्वारा बनाया गया कुल स्कोर ही लखनऊ की टीम के लिए काफी साबित हुआ|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम अपने 20 ओवर भी खेल नहीं पाई। इस तरह मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में 81 रन से जबरदस्त जीत दर्ज की| मुंबई ने रनों के लिहाज से आईपीएल प्लेऑफ में सबसे बड़ी जीत के लिहाज से तीसरा स्थान हासिल किया।

Lucknow Super Giants vs Mumbai Indians, Eliminator

चेन्नई (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में खेले गए IPL 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराकर मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) ने दूसरे क्वालीफ़ायर में जगह बना ली। पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 182/8 का स्कोर बनाया, जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स 16.3 ओवर में 101 रन बनाकर ढेर हो गई।

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल प्लेऑफ में रनों के लिहाज से बड़ी जीत दर्ज के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पीछे छोड़ दिया है| MA Chidambaram Stadium, Chennai में मुंबई इंडियंस की 81 रनों के अंतर से जीत, प्लेऑफ में किसी भी टीम की यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है।

इससे पहले तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर थी, जिसने 2015 एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 71 रनों के विशाल अंतर से हराया था। अब मुंबई को फाइनल में जगह बनाने के लिए गुजरात से मुकाबला करना होगा।

एलिमिनेटर मैच में लखनऊ के खिलाफ मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया। वह जीत के हीरो रहे। आर्मी जवान के बेटे इंजीनियर आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए। मैच में मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 23 गेंद पर 41 रन बनाये|

VIDEO: जश्न में डूबी नीता अंबानी, सचिन ने बजाई ताली

सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद पर 33 रनों की शानदार पारी खेली थी। अंत में नेहाल वढेरा ने 12 बॉल पर 23 रन बनाकर टीम को 188 रन तक पहुंचाया। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सिर्फ 101 रन बना पाई और 81 रनों से हार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *