VIDEO:मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 9 छक्के जड़ T20 में ठोका शतक, बाबा के साथ मिल रचा इतिहास
तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के 19वें मुकाबले में जमकर रनों की बारिश हुई| मुकाबले में नेल्लाई रॉयल किंग्स ने रूबी त्रिची वॉरियर्स को 66 रनों से शिकस्त दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 20 ओवर 2 विकेट पर 236 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
TNPLमें हुई रनों की बारिश
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिची वॉरियर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बना सकी। TNPL के 19वें मुकाबले में रूबी त्रिची वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय उस समय सही साबित हुआ जब नेल्लाई रॉयल किंग्स के सलामी बल्लेबाज साई निरंजन 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बाद नेल्लाई रॉयल किंग्स के सूर्यप्रकाश भी 18 रन बनाकर चलते बने।
संजय यादव ने की छक्कों की बारिश और ठोक दिया शतक
शुरुआत में जल्दी विकेट गिरने के बाद मुंबई इंडियंस में रह चुके संजय यादव ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया| संजय यादव ने 55 गेंद में नाबाद 103 रन की पारी खेली। संजय यादव ने अपने शतकीय प्रहार में 6 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जमाए।
संजय यादव का साथ बाबा अपराजित ने देते हुए जबरदस्त हाथ दिखाए| बाबा अपराजित ने तेज बल्लेबाजी की झलक दिखाते हुए महज 48 गेंद में नाबाद 92 रन बनाए। इस तरह नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 2 विकेट पर 236 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
रूबी त्रिची वॉरियर्स की शुरुआत रही बेहद खराब
😎இரட்டை கதிரே🤘200+ Partnership from Sanjay Yadav & @aparajithbaba 🔥
Watch Shriram Capital TNPL on @StarSportsIndia @StarSportsTamil
Also,streaming live for free,only on @justvoot !Download the app now! #NammaOoruNammaGethu#TNPL2022#TNPLonVoot#TNPLonStarSportsTamil pic.twitter.com/A1rzgX2OTM— TNPL (@TNPremierLeague) July 15, 2022
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए रूबी त्रिची की शुरुआत बेहद खराब रही| सलामी बल्लेबाज संतोष शिव के रूप में उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया। वह 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनके बाद अमित सात्विक ने खाता भी नहीं खोला और चलते बने। यहाँ से लगातार इस टीम के विकेट गिरते चले गए।
मुरली विजय ने ठोका शतक
हालांकि मुरली विजय ने एक छोर पर टिककर धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वह शतक जड़ने में सफल रहे और 66 गेंद में 121 रन बनाकर आउट हुए।
CSK के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय ने 7 चौके और 12 छक्के जड़कर टीमको जिताने की भरपूर कोशिश की| लेकिन उनकी टीम 7 विकेट पर 170 रन का स्कोर ही हासिल कर पाई। नेल्लाई रॉयल किंग्स के लिए ईस्वरन और बाबा अपराजित ने 2-2 विकेट हासिल किये।