VIDEO:अकील हुसैन की आंधी में उड़ा पाकिस्तान, WWW लेकर रचा इतिहास, शाहीन अफरीदी की धुआंधार पारी
पाकिस्तान ने बाबर आजम और इमाम उल हक की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 275/8 रन का स्कोर खड़ा किया है। जीत के लिए वेस्टइंडीज को 276 रन बनाने का लक्ष्य मिला है। विंडीज की तरफ से अकील हुसैन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए त्स्बसे अधिक तीन विकेट हासिल किये|
अकील ने बाबर, रिजवान और नवाज को पवेलियन की राह दिखाई| पाकिस्तान के कप्तान बाबर का घरेलू सरजमीं पर धमाकेदार प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे वनडे में बाबर ने 93 गेंद पर 77 रन की पारी खेली। बाबर ने 67 गेंद में 4 चौके की मदद से अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया।
यह एकदिवसीय क्रिकेट में बाबर आजम की लगातार छठी अर्धशतकीय पारी है। बाबर ने पहले वनडे में 103(107) रन की पारी खेली थी और शतकों की हैट्रिक पूरी की थी। अपने इस शानदार फॉर्म को बाबर ने दूसरे वनडे में भी जारी रखते हुए दमदार पारी खेली।
End of another fantastic innings from @babarazam258 👏
He has scores of 77, 103, 105*, 114, 57 and 158 in his last six ODI innings 💪#PAKvWI | #KhelAbhiBaqiHai pic.twitter.com/tOAc1aRm0m
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 10, 2022
हालांकि इस मैच में उनका स्ट्राइक रेट कम था लेकिन उन्होंने दूसरे विकेट के लिए इमाम उल हक के साथ 120 (128) रन की साझेदारी की। बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में पिछले 6 मैच की 6 पारियों में 614 रन 122.8 के औसत और 100.82 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं जिसमें चार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। शाहीन अफरीदी ने 6 गेंदों पर ताबड़तोड़ 15 रन बनाये|