The 6ixty: 6 विकेट के मैच में मचा गदर, गेल से पहले इस बैटर ने उड़ाया गर्दा, स्टेडियम के पार गई गेंद
वेस्ट इंडीज की धरती पर शुरू हुई नई क्रिकेट लीग The 6ixty का क्रिस गेल सबसे बड़ा चेहरा है. इस लीग में उतरने से पहले वो लंबे लंबे छक्के मारने का दम भी भर चुके हैं. लेकिन, गेल ने अभी सिर्फ कहा है और इस बल्लेबाज ने वो करके दिखाया है. हम बात कर रहे हैं क्लो ट्रायॉन की. दक्षिण अफ्रीका की इस बल्लेबाज ने The 6ixty में महिला टीमों के बीच खेले पहले मैच में ऐसा सिक्स जड़ा की गेंद सीमा रेखा नहीं बल्कि स्टेडियम की छत्त पर जाकर गुम हो गई. यानी गेल के खेल से पहले ही उन्होंने सारा रोमांच और मेला लूट लिया.
मुकाबला था बारबाडोस रॉयल्स वुमेन और गुयाना अमेजॉन वुमेन के बीच. इस मुकाबले में बारबाडोस ने पहले बैटिंग की और 58 रन बनाए. जवाब में गुयाना अमेजॉन ने 1 विकेट खोकर 59 रन बना लिए और मुकाबला 12 गेंद पहले 5 विकेट से जीत लिया.
क्लो ट्रायॉन इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स का हिस्सा थी. उनकी टीम हार गई पर वो छा गईं. उनका जमाया एक सिक्स सुर्खियों में आ गया. क्लो ट्रायॉन अपनी टीम की सबसे सफल बल्लेबाज रही. वो इकलौती ऐसी बल्लेबाज रहीं उन्होंने डबल डिजीट में रन बनाए. उन्होंने 17 गेंदों पर 24 रन जड़े और इसी दौरान वो छक्का लगाया जिसने सभी को अचंभे में डाल दिया.
Chloe Tyron goes big with the @officialskyexch play of the match #6ixtycricket #cricketspowergame #BRvTKR pic.twitter.com/CbMcxpVAIk
— THE 6IXTY (@6ixtycricket) August 24, 2022
क्लो ट्रायॉन का ये सिक्स 86 मीटर लंबा रहा. ये सीधा जाकर स्टेडियम की छत पर गिरा और ऐसी जगह जहां से उसे मैदान पर वापस ला पाना मुश्किल था. यानी एक तरह से उन्होंने अपने इस छक्के के जरिए गेंद को गुम कर दिया.
The 6IXTY में आज से पुरुषों के मैच भी शुरू हो रहे हैं और संभवत: गेल के बल्ले से भी फैंस को वैसे ही सिक्स देखने को मिले, जैसा क्लो ट्रायॉन ने लगाया.