Home SPORTS CRICKET T20 WC 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, भारत-पाक समेत इन टीमों की सीधे एंट्री, अमेरीका में होगा आयोजन

T20 WC 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, भारत-पाक समेत इन टीमों की सीधे एंट्री, अमेरीका में होगा आयोजन

0
T20 WC 2024 में 20 टीमें लेंगी हिस्सा, भारत-पाक समेत इन टीमों की सीधे एंट्री, अमेरीका में होगा आयोजन

टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 अपने अंतिम पड़ाव की ओर हैं, जहां केवल तीन मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्‍सा लिया, जहां कई बड़े उलटफेर देखने को मिले. इस प्रदर्शन की बदौलत उन्‍हें अगले संस्‍करण में हिस्‍सा लेने को भी मिला. टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के जरिये 2024 संस्‍करण के लिए क्‍वालीफिकेशन का रास्‍ता बना है.

टी20 वर्ल्‍ड कप का 9वां संस्‍करण कई मायनों में ऐतिहासिक रहने वाला है क्‍योंकि इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट के एक संस्‍करण में 20 टीमें हिस्‍सा लेते हुए नजर आएंगी. टूर्नामेंट का आयोजन वेस्‍टइंडीज और अमेरिका में होगा और इसी साल क्‍वालीफिकेशन की राह शुरू हो चुकी है. 12 टीमों को सीधे क्‍वालीफिकेशन मिल चुकी है और ऑस्‍ट्रेलिया में आठ टीमों के प्रदर्शन ने बड़ी भूमिका अदा की है.

1) मेजबान – मेजबान होने के नाते वेस्‍टइंडीज और अमेरिका को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए सीधे क्‍वालीफिकेशन मिल गई है. 2022 संस्‍करण के क्‍वालीफाइंग राउंड में बाहर हुई दो बार की चैंपियन वेस्‍टइंडीज को अगले 18 महीनों में अपने प्रदर्शन में सुधार की जरूरत है ताकि वह टूर्नामेंट के लिए तैयार रह सके.

2) सुपर-12 में टॉप-8 टीमें – सेमीफाइनलिस्‍ट न्‍यूजीलैंड, भारत, इंग्‍लैंड और पाकिस्‍तान ने 2024 संस्‍करण के लिए सीधी एंट्री पाई है. इसके अलावा अन्‍य चार टीमें ग्रुप-1 से ऑस्‍ट्रेलिया और श्रीलंका व ग्रुप-2 से दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स ने सीधे एंट्री पाई है. डच टीम ने सुपर-12 राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात दी और अपने ग्रुप में चौथे स्‍थान पर रही. नीदरलैंड्स की जीत से पाकिस्‍तान को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिली.

3) अगली उच्‍च-रैंकिंग वाली टीमें – ऊपर बताई गई 10 टीमों के अलावा दो अन्‍य टीमें सीधे क्‍वालीफिकेशन के लिए योग्‍य है, जो ताजा आईसीसी रैंकिंग में अगले उच्‍च रैंकिंग पर हैं. बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान क्रमश: 9वें और 10वें स्‍थान पर हैं, जिन्‍होंने बचे हुए दो स्‍थानों को भरा है. शेष 8 टीमों का चयन एशिया, अफ्रीका और यूरोप में क्षेत्रीय क्‍वालीफायर्स के जरिये होगा जबकि अमेरिका और ईएपी क्षेत्र की एक टीम 20 टीम वाले टूर्नामेंट में शिरकत करेंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here