CRICKET

T20 WC में भारत-ऑस्ट्रेलिया से भी दमदार इस पड़ोसी टीम का रिकॉर्ड, आंकड़ों में दिखती है चैंम्पियन

टी20 विश्वकप के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सुपर-12 में पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलेगी. जहां उसका सामना चिर-प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान से होगा.

India vs Australia T20I Series Live Streaming and Broadcast channels in  Australia and Canada

गत चैंम्पियन ऑस्ट्रेलिया और भारत इस बार खिताब की दो प्रबल दावेदार टीम मानी जा रही हैं. भारतीय टीम ने इस साल टी20 में अपने 74 फीसदी मुकाबले जीते हैं. वहीं मेजबान टीम ने 63 फीसदी मैच अपने नाम किए हैं. लेकिन टी20 वर्ल्ड के आंकड़ों पर नज़र डाले तो दोनो टीमें भारत के एक पड़ोसी देश की टीम से पीछे नजर आते हैं.

भारतीय टीम ने टी20 विश्वकप में 38 मैच खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 23 में जीत हासिल की और 13 में हार का सामना किया. 2 मैच बेनतीजा रहे. भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 63.51 है. यह ऑस्ट्रेलियाई टीम से काफी ज्यादा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत 61.11 है. उसने 36 मैचों में से 22 जीते हैं जबकि 12 गवाएं हैं.

लेकिन चौंकाने वाला प्रदर्शन है 2014 की वर्ल्डकप विजेता श्रीलंकाई टीम का. जिसका जीत प्रतिशत इन दोनो टीमों से भी ज्यादा है. श्रीलंका ने वर्ल्डकप के 43 मुकाबलों में से 27 में जीत हासिल की है. 15 में उसे हार मिली है और एक मैच टाई रहा है. इस तरह से उसका विनिंग रेट 63.95 है. यानी भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनो से ज्यादा.

इस लिस्ट में पाकिस्तान की टीम पांचवे पायदान पर आती है. जो की 2009 का टी20 विश्वकप जीत चुकी है. पाकिस्तान ने 61.25 फीसदी मुकाबले जीते हैं. पाकिस्तान ने अब तक 40 मैच खेले हैं जिसमें से उसे 24 में जीत मिली है जबकि 15 में हार का मुंह देखना पड़ा है. एक मैच टाई रहा है.

बात करें अन्य टीमों की तो साउथ अफ्रीका (62.25) मैच जीतकर चौथे स्थान पर हैं. छठे पर न्यूजीलैंड (56.75), सातवें पर वेस्टइंडीज (52.85) और आठवें पर इंग्लैंड (51.35) हैं. यह लिस्ट 2007 से अब तक सभी वर्ल्डकप खेल चुकी टीमों की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *