CRICKET

T20 Blast: बाप रे, छक्का है या हवाई जहाज, Payne ने मैदान के बाहर घर में भेजी गेंद, पार्टनर ने बचाई महिला की जान

T20 Blast 2023: इंग्लैंड खेले जा रहे टी 20 ब्लास्ट में एक से बढकर एक अद्भुत लम्हे सामने आ रहे हैं. ब्रिस्टल में खेले गये Gloucestershire vs Kent, South Group मैच में डेविड पायने का एक छक्का सीधे घर में घुस गया. बालकनी में महिला सोफे पर बैठी हुई थी.

पायने के द्वारा शॉट पर छक्के के लिए गयी गेंद से महिला को चोट लगती, उससे पहले ही उनके पार्टनर ने कैच लपककर महिला को चोटिल होने से बचा लिया. ग्लूस्टरशर और केंट के बीच खेले गए विटालिटी ब्लास्ट के मुकाबले (Gloucestershire vs Kent, South Group) में यह घटना घटित हुई.

इंग्लैंड के ब्रिस्टल के इस मैदान के एक तरफ अपार्टमेंट बने हुए हैं, जहां लोग बालकनी में बैठकर मैच का मजा लेते हैं. फैन्स अपनी बालकनी में बैठकर ग्लूस्टरशर और केंट का मुकाबला (Gloucestershire vs Kent, South Group) देख रहे थे. 19 ओवर में ग्लूस्टरशर ने 9 विकेट पर 127 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था. अगले ओवर में स्ट्राइक पर पायने आये और गेंदबाजी के लिए ग्रांट स्टीवर्ट को गेंद सौंपी गयी.

पायने गेंद को बालकनी में पहुंचाया

पहली गेंद पर पायने ने चौका जड़कर स्टीवर्ट का स्वागत किया. अगली गेंद को उन्होंने सिर्फ बाउंड्री के पार ही नहीं पहुंचाया, बल्कि सीधे एक अपार्टमेंट की बालकनी में पहुंचा दिया. पायने ने इतना ताकतवर और टाइमिंग से भरा शॉट खेला कि गेंद को बालकनी तक पहुंचा दिया. वहीं बालकनी में एक महिला फैन बैठकर मैच (Gloucestershire vs Kent) देख रही थी.

गेंद से महिला को चोट लगती, इससे पहले ही उनके पार्टनर ने गेंद को लपक लिया. ऐसे महिला किसी अनहोनी से बच गई. हालांकि अगली ही गेंद पर 16 रन बनाकर पायने आउट हो गए. पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लूस्टरशर ने 20 ओवर में 137 रन बनाए. केंट ने 18 गेंद पहले ही 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Gloucestershire vs Kent, South Group मैच में केंट की तरफ से सबसे ज्यादा 56 रन डेनियल बेल-ड्रमंड ने बनाए. उनके अलावा जॉर्डन कॉस ने नॉट आउट 31 रन ठोके. ग्लूस्टरशर के सिर्फ एक ही गेंदबाज को सफलता मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *