CRICKET

T10 League:फाइनल में हारी युवराज की टीम, रैना की टीम बनी अबूधाबी T10 लीग चैंपियन, निकोलस पूरण-वीज का धमाल

अबू धाबी में खेली जा रही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट (अनाधिकारिक) की इस खास लीग के फाइनल (New York Strikers vs Deccan Gladiators, Final) में रविवार 4 दिसंबर को डेक्कन का सामना न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स से हुआ.

शेख जायद स्टेडियम में हुए फाइनल (New York Strikers vs Deccan Gladiators, Final) में डेक्कन ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवरों में 128 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब New York Strikers vs Deccan Gladiators, Final में न्यूयॉर्क की टीम कभी भी खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर सकी.

न्यूयॉर्क की टीम 10 ओवरों में सिर्फ 91 रन ही बना सके. इस तरह डेक्कन ने 37 रन के बड़े अंतर से मैच (New York Strikers vs Deccan Gladiators, Final) के साथ खिताब जीत लिया. न्यूयॉर्क की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. हालांकि, उसकी उम्मीदों को सबसे बड़ा झटका तब लगा, जब वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड 23 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए.

हालांकि, इससे पहले New York Strikers vs Deccan Gladiators, Final डेक्कन की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. उसके लिए टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ओपनिंग में नाकाम रहे. सुरेश रैना 5 गेंदों में सिर्फ 7 रन बना सके. वहीं रैना के साथी ओपनर टॉम कोहलर कैडमोर भी जल्दी निपट गए. डेक्कन को सबसे बड़ा झटका लगा आंद्रे रसेल के रूप में जिन्हें तीसरे नंबर पर भेजा गया लेकिन वह सिर्फ 9 रन बना सके.

ImageNew York Strikers vs Deccan Gladiators, Final में 5 ओवरों में 54 रन तक 3 विकेट गंवाने वाली टीम की जिम्मेदारी संभाली कप्तान पूरन और वीजा ने. दोनों ने मिलकर अगले 5 ओवरों में न्यूयॉर्क के गेंदबाजों को बुरी तरह धो दिया. दोनों ने इन 5 ओवरों में 74 रन कूट दिए और टीम को 128 रन तक पहुंचाया.

पूरन (40 रन, 23 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का) पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए, जबकि वीजा (43 रन, 18 गेंद, 2 चौके, 4 छक्के) नाबाद रहे. New York Strikers vs Deccan Gladiators, Final जीतने में रैना की टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *