CRICKET

इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज ने किया संन्यास का ऐलान, टेस्ट में ले चुके हैं 600 विकेट

Stuart Broad Retirement: इंग्लैंड की शान और टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक स्टुअर्ट ब्रॉड ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. ब्रॉड ने ये घोषणा की है कि पांचवा एशेज टेस्ट उनके करियर का आखिरी मैच होगा. ब्रॉड अपने लंबे समय के साथी और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के बाद इंग्लैंड के लिए अब तक के दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना करियर समाप्त करेंगे. वे इस सीरीज में भी सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.

ब्रॉड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद स्काई स्पोर्ट्स से कहा कि रविवार या सोमवार मेरे क्रिकेट का आखिरी मैच होगा. यह एक शानदार सफर रहा. नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड की जर्सी पहनना मेरे लिए गर्व की बात रही है.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘मैंने इसके बारे में काफी सोचा और यहां तक कि मैं कल रात तक (शुक्रवार) निश्चित नहीं था. हालांकि, जब मैं स्टोक्स के कमरे में गया और उन्हें बताया तो मुझे बहुत खुशी और संतुष्टि महसूस हुई. मैंने खेल में जो कुछ भी हासिल किया है, उससे संतुष्ट हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *