CRICKET

आलू कहने पर दर्शक को पीटा, वजन की वजह से उड़ाया गया मज़ाक़, हरियाणा से ख़ास नाता, जानें Inzmam ul haq के बारे में

interesting of Inzmam ul haq life: मार्च की 21 तारीख और साल 1992 मैच 1992 विश्व कप का सेमीफाइनल पाकिस्तान की टीम मैच लगभग गंवा चुकी थी, लेकिन उम्मीदें शायद कहीं न कहीं जिंदा थीं, ऐसे में 22 साल का एक लड़का मैदान पर उतरता है. और जिस गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाने में सभी को मुश्किलें पेश आ रही थीं उस बोलिंग पर उसने मैदान के चारों ओर शॉट लगाने शुरू कर दिए, जिस अंदाज में उसने बैटिंग की, वह उस वक्त बहुत कम देखी जाती थी, दुनिया क्रिकेट के फलक पर एक सितारे को उभरते हुए देख रही थी, उन्होंने सिर्फ 31 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की.

आप जान ही गए होंगे आज हम किसकी बात करने जा रहे हैं जी हां, पाकिस्तान (Pakistan) के महानतम बल्लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) की. इस मैच में इंजी ने 37 गेंद पर 60 रन नबाए, इसके चलते पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई और फिर वर्ल्ड चैंपियन भी बना, 60 रन की पारी के दौरान इंजमाम ने कई आकर्षक शॉट लगाए, इस पारी में लगाए गए एक सिक्स को कमेंटेटर डेविड लॉयड ने टूर्नामेंट का सबसे बेहतरीन सिक्स कहा था.

इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) के साथ बैटिंग करना उसके साथियों के लिए खतरनाक होता था क्योंकि वह चौकेछक्के उड़ाने में तो मास्टर था लेकिन रन लेने में कच्चा था, इसके चलते कई बार वह या उसके साथी रन आउट हुए, जब उसने संन्यास लिया तब इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में उसके नाम सबसे ज्यादा अर्धशतक थे, साथ ही पाकिस्तान की ओर से 10 हजार वनडे रन बनाने वाला भी वह पहला बल्लेबाज बने.

हरियाणा से Inzamam Ul Haq का नाता

3 मार्च 1970 को मुल्तान में जन्मे इंजमाम की गिनती पाकिस्तान ही नहीं बल्कि दुनियाभर के अव्वल दर्जे के बल्लेबाजों में होती है, इंजमाम का परिवार बंटवारे के वक्त भारत के हरियाणा से मुल्तान गया था. इंजमाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1992 के वर्ल्ड कप से चमके, इस टूर्नामेंट में दो घटनाएं ऐसी हुईं जिससे वे सुर्खियों में आए, एक घटना थी जोंटी रोड्स का उन्हें रन आउट करना.

रोड्स का हवा में छलांग लगाकर स्टंप्स बिखेर देना क्रिकेट की दुनिया का आइकोनिक मोमेंट हैं, टीमों ने इसके बाद से ही फील्डिंग को गंभीरता से लेना शुरू किया था, रन आउट का यह भूत इंजमाम के साथ उनके बाकी के करियर में भी रहा,

न्यूजीलैंड के खिलाफ ठोके 329 रन

22 साल की उम्र में वर्ल्ड कप से छाप छोड़ने के बाद इंजमाम ने मुड़कर नहीं देखा, उन्होंने टीम में जावेद मियांदाद की जगह ली और मिडिल ऑर्डर की मजबूत कड़ी बन गए, इसी का नतीजा रहा कि इंजमाम ने 378 वनडे में पाकिस्तान के लिए 39.52 की औसत से 11739 रन बनाए, 10 शतक और 83 अर्धशतक, उस समय वनडे में सबसे ज्यादा अर्धशतक उनके ही नाम थे.

वनडे की तरह की टेस्ट में भी इंजमाम का रुतबा कम नहीं था, भले ही भारी भरकम काया और खराब रनिंग के चलते उनका मजाक बना हो लेकिन जब इंजी क्रीज पर खूंटा गाड़ देते तो उन्हें हिलाना मुश्किल होता, इसका सबसे अच्छा अनुभव न्यूजीलैंड को रहा होगा, इस टीम के खिलाफ उन्होंने 2002 में लाहौर में 329 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, यह पाकिस्तानी क्रिकेट में टेस्ट में दूसरी सबसे बड़ी पारी है.

आलू कहने पर भड़के इंजमाम उल हक

1997 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान इंजमाम उल हक ने क्रिकेट के मैदान पर एक घटना को अंजाम दिया जिसे लेकर उन्हें आलू तक कहा जाना लगा. यह मैच कनाडा के टोरंटो में खेला जा रहा था, इस मैच में इंजमाम जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरे तो उन्होंने मैदान में एक दर्शक को पीट दिया था. दरअसल दर्शक दीर्घा में एक व्यक्ति लगातार उन्हें आलू-आलू कहकर पुकार रहा था और हक ने आपा खो दिया. इस वाकये को याद करते हुए खुद सौरव गांगुली ने कहा कि इंजमाम बेहद शांत स्वभाव के इंसान हैं लेकिन एक व्यक्ति उन्हें लगातार माइक्रोफोन स्पीकर पर उन्हें आलू-आलू कहता था जिसके चलते उन्होंने आपा खो दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *