VIDEO: 12 गेंदों में 11 छक्के! 2 ओवर में 71 रन… केरल के सलमान निज़ार ने मचाया तहलका
केरल क्रिकेट लीग (KCL) में सलमान निजार ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। 30 अगस्त को तिरुवनंतपुरम में हुए मैच में, कालीकट ग्लोबस्टार्स की ओर से खेलते हुए निजार ने आखिरी दो ओवरों में कुल 67 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के शामिल थे।
यह अविश्वसनीय पारी उन्होंने अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स के खिलाफ खेली। अपनी शुरुआत में धीमे लगने वाले निजार ने 13 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला आग उगलने लगा। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए, जिसमें 12 छक्के थे और एक भी चौका नहीं था।
SALMAN NIZAR SMASHED 11 SIXES IN THE LAST 2 OVERS IN KCL. 🤯 pic.twitter.com/gvupUauvou
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 30, 2025
अंतिम 12 गेंदों में 11 छक्के
पारी के अंतिम दो ओवरों में निजार ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
- 19वें ओवर में उन्होंने लगातार 5 छक्के लगाए और छठी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अपने पास रखी।
- 20वें ओवर में उन्होंने बासिल थम्पी की सभी छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ दिए।
इस धमाकेदार पारी की बदौलत कालीकट की टीम ने 186 रन बनाए और 13 रनों से मैच जीत लिया। सलमान निजार का यह प्रदर्शन उस समय आया है, जब वह रणजी ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में थे और केरल के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे।