Home SPORTS CRICKET RCB-LSG मैच में हुई हद पार, नवीन-सिराज में हुई कहासुनी तो मैदान पर फिर भिड़ गए कोहली-गंभीर, VIDEO

RCB-LSG मैच में हुई हद पार, नवीन-सिराज में हुई कहासुनी तो मैदान पर फिर भिड़ गए कोहली-गंभीर, VIDEO

0
RCB-LSG मैच में हुई हद पार, नवीन-सिराज में हुई कहासुनी तो मैदान पर फिर भिड़ गए कोहली-गंभीर, VIDEO

विराट कोहली और गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट को दो शानदार सितारे हैं, लेकिन इनके बीच नोंक-झोंक की खबरें हमेशा तूल पकड़ती रहती है. एक बार फिर ये दोनों उलझ बैठे. आईपीएल-2023 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. इस मैच के बाद कोहली और गंभीर के बीच जमकर विवाद हुआ.

बैंगलोर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 126 रन बनाए. लखनऊ की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और दो गेंद पहले 108 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद मैदान पर कोहली की बहसबाजी जमकर देखने को मिली और इसका शिकार लखनऊ के खिलाड़ी और उसके मेंटॉर गंभीर बने.

मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें हाथ मिला रही थीं. कोहली भी लखनऊ के बाकी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे. कोहली और गंभीर ने हाथ मिलाया और इस दौरान गंभीर गुस्से में नजर आए.उन्होंने अंपायरों से हाथ मिलाने के बाद गुस्से में कुछ कहा भी. इसके बाद कोहली ने नवीन उल हक से हाथ मिलाया और कुछ कहते हुए आगे निकल गए.नवीन ने पलटकर जवाब दिया.कोहली ने भी जवाब दिया और नवीन पलटकर कोहली की तरफ आए. इस बीच ग्लेन मैक्सवेल ने नवीन को रोक अलग कर दिया और कोहली आगे बढ़ गए.

https://twitter.com/im_markanday/status/1653109855333539840?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1653109855333539840%7Ctwgr%5Ebeb89c1bcd38db5e91a0a0c2b68e84ef2dad5ce8%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9hindi.com%2Fsports%2Fcricket-news%2Fvirat-kohli-fight-gautam-gambhir-naveen-ul-haq-amit-mishra-lucknow-super-giants-royal-challengers-bangalore-ipl-2023-lsg-vs-rcb-1843441.html

कोहली के पास फिर मेयर्स आए और कुछ बातें करने लगे,लेकिन तभी गंभीर आए और मेयर्स को खींचकर ले गए. फिर कोहली आगे बढ़ गए और डुप्लेसी के साथ बात करने लगे. इस दौरान वह दूर से ही गंभीर से कुछ बात कर रहे थे और कुछ इशारे कर रहे थे.गंभीर भी उनकी बातों का जवाब दे रहे थे.गंभीर इस दौरान बेहद गुस्से में नजर आए. केएल राहुल ने उन्हें रोकने की कोशिश की.

लेकिन कोहली के बुलाने पर गंभीर उनके पास गए. इन दोनों के बीच फिर बात हुई और इस दौरान दोनों टीमों के सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी भी वहां मौजूद थे. केएल राहुल, लखनऊ के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा विजय दहिया, डुप्लेसी, मैक्सवेल ने दोनों को अलग किया और मामला शांत कराया.

 

इस विवाद की शुरुआत संभवतः लखनऊ की पारी के दौरान हुई थी. सिराज गेंदबाजी कर रहे थे.उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर गेंद फील्ड की. दूसरे छोर पर खड़े थे नवीन उल हक. सिराज ने नवीन की तरफ गुस्से में देखते हुए गेंद स्टंप पर मार दी.इसके बाद नवीन ने सिराज से कुछ कहा. फिर कोहली और नवीन की बहस हुआ और अमित मिश्रा बीच बचावन करने आए,लेकिन इन दोनों में भी कहासुनी हो गई जिसे अंपायर सुलझाते हुए नजर आए.इसके बाद कोहली अंपायर से कुछ बात करने लगे और अपना पक्ष रखने लगे.

कोहली को देखकर ऐसा लग रहा है कि वह अंपायरों से कह रहे हैं ‘मुझसे कुछ मत कहो उससे जाकर कहो’.इसके बाद नवीन मुड़ते हैं और कोहली की तरफ घूरने लगते हैं. कोहली भी उन्हें घूरते हैं. ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इतना सब होने के बाद कोहली लखनऊ के कप्तान केएल राहुल से बात कर कर रहे थे. वह अपनी बात रख रहे होते हैं.इतने में राहुल के पीछे से नवीन उल हक निकलते हैं.राहुल उन्हें बुलाते हैं लेकिन नवीन आने से मना करते हैं. फिर कोहली गुस्से में कुछ कहते हैं. राहुल भी नवीन को गुस्से में काफी देर तक देखते हैं.

कोहली ने इससे पहले लखनऊ के खिलाफ वही किया जो उसके खिलाड़ियों ने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ किया था.बैंगलोर को उसके घर में हराने के बाद लखनऊ के मेंटॉर गंभीर ने मुंह पर उंगली रख आरसीबी को शांत रहने का इशारा किया था.पिछले मैच में मैच विजयी पारी खेलने वाले पूरन ने फ्लाइंग किस किया था और रवि बिश्नोई ने जोर से चिल्लाकर जश्न मनाया था. कोहली ने सोमवार के मैच में ये तीनों काम किए और लखनऊ को उसके ही तरीक से जवाब दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here