RCB की जीत के बाद जमकर नाची अनुष्का शर्मा, कोहली-सिराज मिले गले, अजब-गजब लुक्स में फैंस ने लुटी महफ़िल
Royal Challengers Bangalore vs Rajasthan Royals, 32nd Match: बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में आईपीएल के 32वें मुकाबले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 रनों से शिकस्त दी।
मुकाबले में पहले खेलते हुए फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों की बदौलत बैंगलोर ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 190 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा| लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने शुरुआत अच्छी की लेकिन इस बड़े स्कोर से 7 रन पीछे रह गई।
मुकाबले में 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। जोस बटलर शून्य पर सिराज की खतरनाक गेंद पर पवेलियन चलते बने| पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पडिक्कल के बीच 98 रनों की साझेदारी हुई।
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 47 रन बनाये और देवदत्त ने 52 रन का योगदान दिया। रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने 22 रनों का योगदान दिया। बैंगलोर की तरफ से हर्षल पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किये।
इससे पहले राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले RCB को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को शून्य पर आउट कर दिया। उसके बाद शाहबाज अहमद को भी 2 रनों पर पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद फाफ डू प्लेसी ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 127 रन की शतकीय साझेदारी की।
https://twitter.com/133_AT_Hobart/status/1650127884416356359
फाफ डू प्लेसी ने 39 गेंदों पर 62 रन बनाये जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए तो अश्विन और चहल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
जीत के बाद RCB और अनुष्का शर्मा का जश्न
🔙 to 🔙 victories for @RCBTweets 😎
Impact Player @HarshalPatel23 gets the job done for his side as #RCB complete a 7-run win over #RR 🙌🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/lHmH28JwFm#TATAIPL | #RCBvRR pic.twitter.com/tBfj4otND4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2023