CRICKET

Ranji Trophy: 23 चौके-9 छक्के, राहुल ने 143 गेंद पर ठोका दोहरा शतक, हैदराबाद ने टेस्ट को बनाया टी 20

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी 2023 (Ranji Trophy 2023-24) के पहले दिन हैदराबाद का मैच नागालैंड से हो रहा है. मैच के पहले दिन हैदराबाद के राहुल सिंह गहलौत ने ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली. नागालैण्ड (Nagaland Cricket Stadium, Sovima, Dimapur) में खेले जा रहे मैच में इस बल्लेबाज राहुल ने केवल 143 गेंद में दोहरा शतक ठोक दिया. राहुल की आतिशी शतकीय पारी में 23 चौके और नौ छक्के शामिल रहे. 28 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल 157 गेंद में 214 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके साथ ही राहुल रणजी ट्रॉफी 2024 में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

मैच (Nagaland vs Hyderabad, Plate) में पहली बार हैदराबाद की ओर से रणजी ट्रॉफी मैच खेल रहे राहुल छक्के के साथ दोहरे शतक पूरा करने में सफल रहे. Nagaland vs Hyderabad मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने नगालैंड क्रिकेट स्टेडियम में पहले बैटिंग का आमंत्रण मिलने के बाद जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया. टीम लंच से पहले ही 350 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रही. राहुल के अलावा दूसरे बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 12 चौके जड़ते हुए 109 गेंद में 80 रन बनाए. तन्मय और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी हुई.

तन्मय के विकेट के बाद राहुल ने फिर तीसरे विकेट के लिए कप्तान तिलक वर्मा के साथ 118 रन की पार्टनरशिप की. दोनों ने मिलकर 101 गेंद में ही इतने रन जोड़ दिए. इसी दौरान राहुल ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. राहुल के बाद कप्तान तिलक ने भी शतक पूरा किया. कप्तान तिलक वर्मा ने 112 गेंद में छह चौकों व चार छक्कों से नाबाद 100 रन की पारी खेली. दोनों की शतकीय पारियों की बदौलत हैदराबाद ने पांच विकेट पर 474 रन बनाकर पहले ही दिन पारी घोषित कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *