CRICKET

PAK-NZ: नसीम शाह ने वनडे में रचा इतिहास, तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, जहीर-बुमराह से निकले कोसों आगे, बने नंबर 1 गेंदबाज

New Zealand tour of Pakistan, 2023: रावलपिंडी (Rawalpindi Cricket Stadium, Rawalpindi) में खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज (PAK vs NZ) के पहले मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से पराजित किया। पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 288/7 का स्कोर खड़ा किया|

जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 48.3 ओवर में 291/5 का स्कोर बनाकर शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर ज़मान को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

नसीम शाह ने रचा इतिहास, तोड़ा मैट हेनरी का विश्व रिकॉर्ड

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह अपनी शानदार गेंदबाजी से दिन-प्रतिदिन रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। पाक के स्पीडस्टर नसीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 10 ओवर में महज 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। इसी के साथ उन्होंने अपने करियर के पहले 6 वनडे मैचों सर्वाधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड बना दिया।

गुरुवार को रावलपिंडी में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में दो विकेट लेने के बाद नसीम ने अब 6 वनडे में 20 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। यह रिकॉर्ड पहले न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के नाम था, जिन्होंने 6 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *