CRICKET

PAK को 3-0 हराकर ENG ने रचा इतिहास, WTC प्वाइंट टेबल में बड़ा बदलाव, बढ़ गई भारत की टेंशन

17 साल पाकिस्तान दौरे पर आई इंग्लैड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में इतिहास रच दिया. तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मेजबान पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज़ में 3-0 से सूपड़ा साफ कर दिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो हैरी ब्रूक रहे जिन्होने इस मैच में शतकीय पारी खेली. लगातार तीन मैचों में शतक बनाने वाले ब्रूक के मैन ऑफ द सीरीज़ भी दिया गया.

कराची टेस्‍ट में पाकिस्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी की और उसकी पहली पारी 304 रन पर सिमटी थी. इसके जवाब में इंग्‍लैंड ने पहली पारी में 354 रन बनाए. इस तरह बेन स्‍टोक्‍स के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड ने पहली पारी के आधार पर 50 रन की बढ़त हासिल कर ली थी.

इसके बाद पाकिस्‍तान के बल्‍लेबाजों ने डेब्‍यूटेंट रेहान अहमद (5 विकेट) और जैक लीच (3 विकेट) के सामने घुटने टेके और पूरी टीम 216 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह इंग्‍लैंड को जीत के लिए 167 रन का लक्ष्‍य मिला. मैच के चौथे दिन इंग्लैड ने बेन ड्यूकेट (82नाबाद) की पारी के दम पर 8 विकेट शेष रहते इसे हासिल कर लिया.

Image

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने प्वाइंट टेबल में अपनी दावेदारी थोड़ी औऱ मजबूत कर ली है. उसके 124 प्वाइंट हो गए हैं. हांलकी, फाइनल की होड़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया बड़े दावेदार के रूप में बने हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *