CRICKET

ODI में नौंवी बार बना दोहरा शतक, पहले ऐसे बैटर बने ईशान किशन, टूटा रोहित-गेल का महारिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ठोकते हुए इतिहास रच दिया. ईशान किशन वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के चौथे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज हैं.

चटगांव के मैदान पर ईशान किशन ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारो तरफ चौके-छक्के लगाए. ईशान किशन ने 131 गेंदों में 210 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल रहे. इस दौरान ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 160.31 का रहा है. ईशान किशन से पहले भारत के लिए वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक ठोक चुके हैं.

ईशान किशन ने 126 गेंदों में वनडे में दोहरा शतक जड़ते हुए वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम वनडे इंटरनेशनल में 138 गेंदों में दोहरा शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था, लेकिन अब ईशान किशन ने उनका ये वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है.

वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा – 264
मार्टिन गप्टिल – 237*
वीरेंद्र सहवाग – 219
क्रिस गेल – 215
फखर जमान – 210*
ईशान किशन – 210
रोहित शर्मा – 209
रोहित शर्मा – 208*
सचिन तेंदुलकर – 200*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *