Mohammed Siraj: सिराज के नाम हुआ अब तक का सबसे तगड़ा रिकॉर्ड, पीछे रह गए बुमराह-शाहीन, बन गए नम्बर एक
Mohammed Siraj Record: मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने अपनी गेंदों के दम पर नाम बनाया है. श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने इसे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रखा और टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. दूसरे वनडे मैच में उन्होंने अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीत लिया. दूसरे वनडे मैच में सिराज ने एक मेडन ओवर फेंक एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
मोहम्मद सिराज ने किया कमाल
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में चार विकेट हासिल किए थे. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में भी उन्होंने तूफानी गेंदबाजी करते हुए कमाल कर दिया. उन्होंने अपने 6 ओवर में 10 रन देकर 1 विकेट हासिल किया, जिसमें उन्होंने एक ओवर मेडन फेंका. वो साल 2022 से अब तक सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज हैं.
वनडे रैंकिंग में सिराज ने भरी 13 स्थानों की उड़ान, तीसरे नम्बर पर आए
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Record) ने साल 2022 से अब तक 17 मेडन ओवर डाले हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड जिन्होंने 14 मेडन ओवर डाले हैं. 10 मेडन डालने वाले न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट तीसरे स्थान पर हैं.
विकेट टेकर गेंदबाज बने Mohammed Siraj
मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के चोटिल जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी है. वह साल 2022 में भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अभी तक टीम इंडिया की तरफ से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में 21 वनडे मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं.
वह पारी की शुरुआत में कमाल की गेंदबाजी करते हैं और किफायती साबित होते हैं. जब भी कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की आवश्यकता होती है. वह मोहम्मद सिराज का नंबर घुमा देते हैं. वह धीमी गति की गेंदों पर विकेट चटका देते हैं.