Mohammed Shami ने रचा इतिहास, IPL में पहली बार बनाया ये कीर्तिमान, तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड
IPL 2023 Purple Cap: आईपीएल का फाइनल मैच होते ही इस सीजन का समापन भी हो गया. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन अंतिम गेंद पर 5 विकेट से जीत दर्ज करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस तरह चेन्नई ने पांचवीं बार खिताबी जीत दर्ज करते हुए मुंबई इंडियंस की बराबरी बार ली. हालांकि चेन्नई की टीम ने चैम्पियन बनकर झंडा गाड़ दिया लेकिन ऑरेंज कैप तथा पर्पल कैप दोनों ही गुजरात के पास चली गई. शुभमन गिल ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाये. वहीँ मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पर्पल कैप पर कब्जा जमा लिया.
Mohammed Shami को मिला पर्पल कैप
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस सीजन कुल 17 मुकाबले खेलकर 28 विकेट अपने नाम किए. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा. उन्होंने 2 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया. हालांकि वह 5 विकेट का आंकड़ा प्राप्त करने में सफल नहीं हो पाये. उन्होंने 8 के इकोनमी रेट से ये रन खर्च किये. पपर्पल कैप की दौड़ में टॉप तीन नाम गुजरात की टीम के ही हैं. फाइनल में 3 विकेट लेने वाले मोहित शर्म ने कुल 27 विकेट अपने नाम किये. उनके अलावा राशिद खान ने भी 27 विकेट झटके.
एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट-
- Harshal Patel 32 (15) Royal Challengers Bangalore 2021
- Dwayne Bravo 32 (18) Chennai Super Kings 2013
- Kagiso Rabada 30 (17) Delhi Capitals 2020
- Lasith Malinga 28 (16) Mumbai Indians 2011
- James Faulkner 28 (16) Rajasthan Royals 2013
- Jasprit Bumrah 27 (15) Mumbai Indians 2020
- Yuzvendra Chahal 27 (17) Rajasthan Royals 2022
- Bhuvneshwar Kumar 26 (14) Sunrisers Hyderabad 2017
- Dwayne Bravo 26 (17) Chennai Super Kings 2015
- Imran Tahir 26 (17) Chennai Super Kings 2019