Major League: 666. रसेल ने की छक्कों बारिश, ब्रावो ने 267 के स्ट्राइक से कूटे रन, शाहरुख की टीम की उड़ी धज्जियां
Major League Cricket 2023: मेजर क्रिकेट लीग (Major League Cricket 2023) का आगाज Grand Prairie Stadium, Dallas में हो चुका है। मेजर लीग क्रिकेट का पहला मुकाबला टेक्सास सुपर किंग्स और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match) के बीच खेला गया|लीग का पहला मैच फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली सुपरकिंग्स (Texas Super Kings) ने 69 रनों से अपने नाम किया।
Texas Super Kings vs Los Angeles Knight Riders, 1st Match
मेजर लीग क्रिकेट के पहले मैच में नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था| आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरकिंग्स (Texas Super Kings) के बल्लेबाजों ने सुनील नारायण के इस फैसले को गलत साबित कर दिया| Texas Super Kings ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सुपरकिंग्स के लिए ओपनर डेवोन कॉनवे ने 07 चौके और 01 छक्के जड़ते हुए 37 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली| वहीं कप्तान और उनके साथी ओपनर फाफ डु प्लेसिस फर्ग्युसन की पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर और कॉनवे ने मिलकर पारी को संभाला| दोनों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सुनिश्चित किया कि सुपरकिंग्स की टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचे।
कीवी टीम के बल्लेबाज कॉनवे के अलावा चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये डेविड मिलर ने भी 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 42 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इन दोनों की पारियों के चलते ही सुपरकिंग्स की टीम 180 के पार पहुंचने में सफल रही। Santner ने 14 गेंद पर 2 छक्के जड़ते हुए 21 रन और ब्रावो ने भी दो छक्के जड़ते हुए 6 गेंद पर 16 रन बनाये|
नाइट राइडर्स (Angeles Knight Riders) की तरफ से अली खान और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए जबकि सुनील नारायण और एडम जैम्पा को 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। मैच में ओपनिंग करने उतरे उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) और राइली रूसो सिर्फ 4-4 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं ओपनर मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) और नंबर चार पर उतरे नितिश कुमार (Nitish Kumar) खाता तक नहीं खोल सके|
Conway hits the first 50 of the MLC and it comes in style 💥
(via @MLCricket) | #MLC2023 pic.twitter.com/wrkwkxML1x
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 14, 2023
बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से नाइट राइडर्स की टीम पहली 19 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाकर 4 विकेट गंवा चुकी थी। ऐसे में विंडीज बल्लेबाज आंद्रे रसल ने संघर्ष करते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली| रसेल ने 34 गेंदों में 07 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 55 रनों की जुझारू पारी खेली|
This was a fucking rocket from David Miller pic.twitter.com/UQaHfd15G3
— Jomboy (@Jomboy_) July 14, 2023
जसकरण मल्होत्रा ने 22 रन जबकि नरेन ने 15 रन बनाये| रसेल की आतिशी पारी भी नाइट राइडर्स के लिए नाकाफी साबित हुई और पूरी टीम 14 ओवरों में 112 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सुपरकिंग्स के लिए पाक के मोहम्मद मोहसिन (Mohammad Mohsin) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर 4 विकेट अर्जित किये। इसके अलावा जोराल्ड कोएत्जी और रस्टी थेरोन ने भी 2-2 विकेट हासिल किये।