Home SPORTS CRICKET KL राहुल ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा सचिन-सहवाग व पोंटिंग का रिकॉर्ड, रोहित-कोहली से निकले कोसों आगे

KL राहुल ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा सचिन-सहवाग व पोंटिंग का रिकॉर्ड, रोहित-कोहली से निकले कोसों आगे

0
KL राहुल ने ठोका हाहाकारी शतक, तोड़ा सचिन-सहवाग व पोंटिंग का रिकॉर्ड, रोहित-कोहली से निकले कोसों आगे

India tour of South Africa, 2023-24: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन के स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम (SuperSport Park, Centurion) में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 245 रन पर सिमट गयी।

पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार शतकीय पारी खेली। पहली पारी में विकेटकीपर केएल राहुल ने टीम इंडिया का संकटमोचक बन 133 गेंदों पर 101 रन बनाए। अपनी पारी से राहुल ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये| आइये जानें-

केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका की धरती पर अफ्रीका के खिलाफ पन्त (नाबाद 100) और महेंद्र सिंह धोनी (90 रन) को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

शतक के साथ ही केएल राहुल सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

के एल राहुल शतक लगाकर सेंचुरियन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं।

केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट में अपने इंटरनेशनल टेस्ट करियर का 8वां शतक जड़ा है। इसके अलावा उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का ये 17वां शतक है।

Most 50+ Scores for India in SENA
(WTC matches)

8 – Pujara (32)
6 – Pant (26)
5 – 𝗥𝗮𝗵𝘂𝗹 (15)*
4 – Shardul (16)
4 – Rohit (17)
4 – Kohli (24)
4 – Rahane (29)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here